बदायूं बीएसए के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू, बीएसए के निलंबन पर अड़े शिक्षक ; प्रदेश अध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान

बदायूं बीएसए के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू, बीएसए के निलंबन पर अड़े शिक्षक ; प्रदेश अध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान

बदायूं। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश भर से आए शिक्षकों ने बीएसए स्वाती भारती के खिलाफ बुधवार को धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदेश भर से जुटे शिक्षक बीएसए के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। आंदोलित शिक्षक बीएसए के निलंबन की मांग पर अड़े हुए हैं।
 
IMG-20230920-WA0034
 
बीएसए स्वाती भारती द्वारा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा के निलंबन के बाद से उपजे विवाद के क्रम बुधवार से  मालवीय आवास गृह पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रदेश के सभी जनपदों से पहुंचे शिक्षक बीएसए को निलंबित करने की मांग करते रहे। शिक्षकों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन सजग हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा का कहना है कि जब तक बीएसए पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक शिक्षक बदायूं में ही डटे रहेंगे।
 
प्रदेश अध्यक्ष ने धरना सभा में आए प्रदेश के सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से अध्यापकों को प्रताड़ित किए जाने के विरोध में शीघ्र ही लखनऊ में एक विशाल कार्यक्रम अयोजित किया जायेगा। जिला प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट ने धरना स्थल पर आकर बताया कि जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा का निलम्बन निरस्त कर दिया गया है। निरस्तीकरण आदेश की प्रति भी संगठन को उपलब्ध कराया। वक्ताओं ने एक स्वर में डीजी स्कूली शिक्षा विजय किरण आनन्द की कार्य पद्धति के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया, जिसका उपस्थित हजारों अध्यापकों ने पुरजोर समर्थन किया। 
 
B
 
इसके पहले हजारों की संख्या में शिक्षक नारा लगाते हुए बारिश में भींगकर धरना स्थल पर पहुंच रहे थे, जिसमे बलिया के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह और जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में बीएसए बदायूं को बर्खास्त करो के नारे के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। धरना में समस्त प्रान्तीय कार्यसमिति सहित सभी मण्डलों के माण्डलिक मंत्री एवं बलिया से अजय मिश्र, ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्त, जितेन्द्र प्रताप सिंह, वीरेन्द्र प्रताप यादव, सुशील कुमार, सुनील सिंह, अशोक यादव, अजय सिंह, शशि कान्त ओझा, टुनटुन प्रसाद, सैफुद्दीन, सुरेश आजाद, सतीश चन्द वर्मा, व्यास जी यादव, सच्चिदानंद, सुशील चौबे, सन्तोष सिंह, अनिल श्रीवास्तव और सन्तोष चौबे आदि शामिल रहे।

Post Comments

Comments

Latest News

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट
बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत
बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
14 December Ka Rashifal : आज कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच