भगवान पूजा की आत्मा को शांति दे... GF से शादी के लिए युवक ने कर दिया जिंदा पत्नी का श्राद्ध

भगवान पूजा की आत्मा को शांति दे... GF से शादी के लिए युवक ने कर दिया जिंदा पत्नी का श्राद्ध

UP News : कन्नौज में दूसरी शादी रचाने के लिये पति ने ऐसा खेल खेला कि, शोक संवेदना व्यक्त करने वाले भी हैरान रह गये। पहले झगड़ा कर पत्नी को मायके भेजा, फिर पति ने अपनी जिंदा पत्नी का श्राद्ध कर दिया। यही नहीं, उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जिंदा पत्नी के तेरहवीं और शांति पाठ का निमंत्रण पत्र भी पोस्ट किया। घर में उसकी फोटो पर माला चढ़ा दी और सोशल मीडिया पर लिखा, भगवान पूजा की आत्मा को शांति दे। अपनी मौत की सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर पत्नी हैरान रह गई। इधर, पत्नी को मरा दिखाकर पति ने गुपचुप एक लड़की से शादी भी कर ली।

दरअसल पूरा मामला तालग्राम थाना क्षेत्र के भवानी सराय पोस्ट माधव नगर का है। कानपुर निवासी महिला की शादी 2009 में कन्नौज के तलाग्राम के भवानी सराय पोस्ट माधव नगर निवासी पवन पटेल पुत्र सोनेलाल कनौजिया से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ सही चल रहा था। कुछ समय बाद महिला ने एक बेटे को जन्म दिया और कुछ समय बाद उसने दूसरे बेटे को जन्म दिया। इसके बाद पति का नेचर अचानक से बदलने लगा।

पीड़ित पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि 2021-22 में पति पवन पटेल कहीं से एक लड़की को भगाकर अपने घर लाया और उसको साथ रखने लगा। मैंने विरोध किया। इसके बाद उन्होंने मेरी एक न सुनी, लिहाजा मैं वह घर छोड़कर कानपुर अपने मायके में अपने दोनों बच्चों के साथ रहने लगी। अभी कुछ दिन पहले मेरे पति ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मेरी मौत की खबर डाली।

यह भी पढ़े बलिया : बब्बन सिंह रघुवंशी को भाजपा ने किया बाहर, वायरल हुआ था अश्लील वीडियो

उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर मेरी मृत्यु के बाद श्राद वाली फोटो शेयर की। यही नहीं, पति ने घर में मेरी फोटो के ऊपर माला चढ़ाकर उसके आगे आरती करते हुए भी मेरी मौत की पुष्टि की। उन्होंने पोस्ट पर लोगों को मेरी तेरहवीं और श्राद्ध पर आमंत्रित भी किया और उसी लड़की से कुछ दिन पहले शादी भी कर ली। अभी एक दिन पूर्व मेरे पति कानपुर चुपके से आए और स्कूल के रास्ते से मेरे दोनों बच्चों को अपने साथ अपने घर भी ले गए। वही बच्चे जब घर नहीं पहुंचे तो मैंने उनकी खोजबीन की, तब पता चला कि पवन उनको अपने साथ ले गया। मुझे कोई अनहोनी की आशंका लग रही है।

यह भी पढ़े CBSE Result 2025 : 10वीं में बलिया टॉपर बनीं शिक्षक पुत्री अनन्या तिवारी का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा

वह उसके घर पहुंची तो उसने बहुत ही बदसलूकी की थी। इसके बाद वह थक हार कर वह न्याय की गुहार लेकर कन्नौज पुलिस कप्तान की चौखट पर पहुंची। पीड़िता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि अगर मेरे बच्चों को कुछ भी होता है तो उसके पूरे जिम्मेदार मेरे पति होंगे। वहीं इस मामले में कन्नौज अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया है। संबंधित थाने को तत्काल मामले में जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।

Post Comments

Comments

Latest News

CBSE Result 2025 : 10वीं में बलिया टॉपर बनीं शिक्षक पुत्री अनन्या तिवारी का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा CBSE Result 2025 : 10वीं में बलिया टॉपर बनीं शिक्षक पुत्री अनन्या तिवारी का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा
Ballia News : CBSE 10वीं की जिला टॉपर सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया की छात्रा अनन्या तिवारी बैरिया तहसील क्षेत्र के...
गर्लफ्रेंड का न्यूड VIDEO वायरल कर प्रेमी ने किया सुसाइड  
CBSE Result 2025 : बलिया में शिक्षक पुत्र तन्मय बना स्कूल टॉपर, खूब मिल रही बधाईयां
बलिया : शिक्षा उन्नयन गोष्ठी और वार्षिकोत्सव में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कही बड़ी बात
बलिया : 10वीं में 92.06 प्रतिशत अंक अर्जित कर अर्पिता ने बढ़ाया मान
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : योगी सरकार ने तीन IAS और 51 PCS अधिकारियों का क‍िया तबादला 
16 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल