एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा : ट्रक से टकराई बस, पांच की मौत, 17 घायल

एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा : ट्रक से टकराई बस, पांच की मौत, 17 घायल

UP News : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी बस एक ट्रक से  टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है। आनन-फानन में सभी घायलों को  को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

लखनऊ के काकौरी में रहने वाला एक परिवार शुक्रवार रात अपने बच्चे का मुंडन करवाकर टूरिस्ट बस मे मथुरा से वापस लखनऊ जा रहा था। बस मे 21 यात्री बैठे थे। बस फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना इलाके स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 49 माइल स्टोन के पास से गुजर रही थी, तभी बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। इससे बस सवार सभी यात्री बुरी तरह घायल हो गये। तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। इलाज के दौरान दो और यात्रियों की मौत हो गई। अब तक कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है। चार की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। प्रशासन ने उन्हें फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में सिफ्ट कराया है। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदोरिया एडीएम सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल 108 एंबुलेंस से भिजवा दिया।

यह भी पढ़े कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेला पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलवाई स्पेशल ट्रेनें

हादसे में घायल
42 वर्षीय नीता निवासी मोहद्दीनपुर लखनऊ, 13 वर्षीय लवशिखा, 15 वर्षीय नैतिक, 12 वर्षीय रितिक निवासी मोहद्दीनपुर गगौरी लखनऊ, 13 वर्षीय प्रांशु निवासी गुलड़िया काकौरी लखनऊ, 43 वर्षीय संजीवन निवासी सैथा लखनऊ, 42 वर्षीय गीता निवासी महोद्दीनपुर लखनऊ, 30 वर्षीय सुशील कुमार निवासी दौलतखेड़ा थाना काकौरी लखनऊ, 44 वर्षीय शशि देवी निवासी ककौरी लखनऊ, इसकी चार वर्षीय नातिन चमचम, 41 वर्षीय सावित्री देवी निवासी ककौरी थाना, लखनऊ दुर्गागंज, इसकी डेढ़ वर्षीय नातिन आरोही, 16 वर्षीय रिया निवासी करैटा लखनऊ, 29 वर्षीय पूनम निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ,40 वर्षीय फूलमती निवासी मोहद्दीनपुर, 13 वर्षीय बेटी सारिका एवं 29 वर्षीय रूबी निवासी लखनऊ है।

यह भी पढ़े बलिया का कार्तिक पूर्णिमा मेला बनेगा खास : ‘जल परी’ और हाईटेक शो रहेंगे आकर्षण का केंद्र, Video में देखिएं झलक

Post Comments

Comments

Latest News

सुख का निवास पदार्थों में नहीं, आत्मा में है सुख का निवास पदार्थों में नहीं, आत्मा में है
किसी की यह धारणा सर्वथा मिथ्या है कि "सुख" का निवास किन्हीं पदार्थों में है। यदि ऐसा रहा होता, तो...
Aaj ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें 2 दिसम्बर का राशिफल
मंत्री संजय निषाद के बयान पर बलिया में उबाल : कांग्रेस ने किया जबरदस्त प्रदर्शन, सपा ने भी बोला हमला
5 दिसम्बर को दिल्ली में प्रस्तावित टीचर्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया का धरना-प्रदर्शन स्थगित, यह हैं वजह
बलिया में सनसनीखेज वारदात : बोरे में मिला 10 वर्षीय बालक का शव, चार बहनों का इकलौता भाई था शिवम
1 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
बलिया में ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ मनाई डॉक्टर बीएन राव की पुण्यतिथि