एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा : ट्रक से टकराई बस, पांच की मौत, 17 घायल

एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा : ट्रक से टकराई बस, पांच की मौत, 17 घायल

UP News : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी बस एक ट्रक से  टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है। आनन-फानन में सभी घायलों को  को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

लखनऊ के काकौरी में रहने वाला एक परिवार शुक्रवार रात अपने बच्चे का मुंडन करवाकर टूरिस्ट बस मे मथुरा से वापस लखनऊ जा रहा था। बस मे 21 यात्री बैठे थे। बस फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना इलाके स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 49 माइल स्टोन के पास से गुजर रही थी, तभी बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। इससे बस सवार सभी यात्री बुरी तरह घायल हो गये। तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। इलाज के दौरान दो और यात्रियों की मौत हो गई। अब तक कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है। चार की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। प्रशासन ने उन्हें फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में सिफ्ट कराया है। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदोरिया एडीएम सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल 108 एंबुलेंस से भिजवा दिया।

यह भी पढ़े बलिया के लाल जयप्रकाश तिवारी बने इलाहाबाद हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति 

हादसे में घायल
42 वर्षीय नीता निवासी मोहद्दीनपुर लखनऊ, 13 वर्षीय लवशिखा, 15 वर्षीय नैतिक, 12 वर्षीय रितिक निवासी मोहद्दीनपुर गगौरी लखनऊ, 13 वर्षीय प्रांशु निवासी गुलड़िया काकौरी लखनऊ, 43 वर्षीय संजीवन निवासी सैथा लखनऊ, 42 वर्षीय गीता निवासी महोद्दीनपुर लखनऊ, 30 वर्षीय सुशील कुमार निवासी दौलतखेड़ा थाना काकौरी लखनऊ, 44 वर्षीय शशि देवी निवासी ककौरी लखनऊ, इसकी चार वर्षीय नातिन चमचम, 41 वर्षीय सावित्री देवी निवासी ककौरी थाना, लखनऊ दुर्गागंज, इसकी डेढ़ वर्षीय नातिन आरोही, 16 वर्षीय रिया निवासी करैटा लखनऊ, 29 वर्षीय पूनम निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ,40 वर्षीय फूलमती निवासी मोहद्दीनपुर, 13 वर्षीय बेटी सारिका एवं 29 वर्षीय रूबी निवासी लखनऊ है।

यह भी पढ़े बलिया, गाजीपुर और छपरा होकर चलेगी कामाख्या-रोहतक स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारिणी तथा रूट

Post Comments

Comments

Latest News

सूर्योपासना का महापर्व छठ : यहां जानिएं तिथि, महत्व और संपूर्ण अनुष्ठान सूर्योपासना का महापर्व छठ : यहां जानिएं तिथि, महत्व और संपूर्ण अनुष्ठान
छठ सूर्योपासना का महापर्व है। कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी को होने की वजह से इसे षष्ठी व्रत या छठ कहा...
24 October 2025 Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Friday, पढ़ें आज का राशिफल
पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, Video में बोला- बस इतनी ही थी जिंदगी
Ballia में राह चलते चाय विक्रेता को झपट ले गई मौत
Ballia में समोसा दुकानदार ने गरम छनौटा से मासूम बालिका को पीटा
Ballia में हर्षोल्लाह से मना चित्रगुप्त पूजन उत्सव 
चोरों के लिए सेफ जोन बना बलिया का यह इलाका : खंगाला स्कूल निदेशक का घर, धड़ाधड़ चोरियों से सहमे लोग