औड़िहार-सादात खण्ड पर इंजीनियरिंग कार्य : शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण पर रहेगी ये ट्रेनें

औड़िहार-सादात खण्ड पर इंजीनियरिंग कार्य : शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण पर रहेगी ये ट्रेनें

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मण्डल के औड़िहार-सादात खण्ड पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु यातायात ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा। 

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिनेशन

-प्रयागराज रामबाग से 28 अगस्त,2022 को चलने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी औड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी। 

-लखनऊ जं. से 27 अगस्त,2022 को चलने वाली 15008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस मऊ में शार्ट टर्मिनेट होगी। 

-मऊ से 28 अगस्त,2022 को चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी औड़िहार से चलायी जायेगी। 

-वाराणसी सिटी से 28 अगस्त, 2022 को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मऊ से चलायी जायेगी।

रि-शिड्यूलिंग

-वाराणसी सिटी से 28 अगस्त, 2022 को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 210 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी। 

नियंत्रण

-गोरखपुर से 28 अगस्त, 2022 को चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

-सीतामढ़ी से 28 अगस्त,2022 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 

-अहमदाबाद से 27 अगस्त, 2022 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 90 मिनट तथा पूर्वोत्तर रेलवे पर 30 मिनट एंव नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 

-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अगस्त, 2022 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 60 मिनट तथा पूर्वोत्तर रेलवे पर 30 मिनट एंव नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

SRG आशुतोष तोमर को बलिया BSA ने दी बड़ी जिम्मेदारी SRG आशुतोष तोमर को बलिया BSA ने दी बड़ी जिम्मेदारी
Ballia News : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक संचालन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष...
सांसद मोहिबुल्ला नदवी को हाईकोर्ट का आदेश - 'चौथी बीबी को दें ₹30 हजार गुजारा भत्ता...'
आपके लिए कैसा रहेगा 17 अक्टूबर, पढ़ें आज का राशिफल
शादी से पहले प्रेग्नेंट प्रेमिका ट्रेन से कटी, आशिक थामे रह गया हाथ
अगले आदेश तक निरस्त रहेगी गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
बलिया में साक्षरता और नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम : डिजिटल फ्रॉड का डटकर मुकाबला, वित्तीय लेनदेन में बरते सावधानी
Ballia News : राज्य स्तरीय कला उत्सव में चमकें मेधावियों का सम्मान, खूब मिल रही बधाई