12 अक्टूबर से चलेगी डिब्रूगढ़-नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

 12 अक्टूबर से चलेगी डिब्रूगढ़-नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

 


गोरखपुर। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु अतिरिक्त विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं। इसके अन्तर्गत 02505/02506 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी वाया बोगीबील का संचलन डिब्रूगढ सेे 12 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार तथा नई दिल्ली से 15 अक्टूबर,2020 से प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं रविवार को अगली सूचना तक के लिये किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 02503/02504 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी साप्ताहिक विषेष गाड़ी का संचलन डिब्रूगढ़ सेे 15 अक्टूबर,2020 से प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा नई दिल्ली़ से 20 अक्टूबर,2020 से प्रत्येक मंगलवार को अगली सूचना तक के लिये किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रियों को यात्रा के समय कोविड-19 से बचाव के मानकों का पालन करना होगा। 

यह भी पढ़े बिहार न्यायिक सेवा में 4th रैंक प्राप्त कर शांभवी ने लहराया प्रतिभा का परचम

02505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी द्विसाप्ताहिक विषेष गाड़ी 12 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को डिब्रूगढ़ से 22.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नार्थ लखीमपुर से 00.25 बजे, हरमुती से 00.57 बजे, रंगापारा नार्थ से 03.30 बजे, न्यू मिसामारी से 03.51 बजे, ऊदलगुड़ी से 04.42 बजे, तंगला से 05.07 बजे, रंगिया से 06.34 बजे, न्यू बोगाईगांव  08.11 बजे, कोकराझार से 08.40 बजे, अलीपुर द्वार से 09.40 बजे, न्यू कूच बिहार से 10.07 बजे, न्यूजलपाई गुड़ी से 12.30 बजे, किषनगंज से 13.30 बजे, कटिहार से 15.35 बजे, बेगूसराय से 17.37 बजे, बरौनी से 19.00 बजे, हाजीपुर से 20.35 बजे, छपरा से 21.55 बजे, बलिया से 22.55 बजे, तीसरे दिन वाराणसी जंक्षन से 01.40 बजे, लखनऊ से 06.10 बजे, बरेली से 09.30 बजे तथा मुरादाबाद से 11.07 बजे छूटकर नई दिल्ली 13.55 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 02506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी द्विसाप्ताहिक विषेष गाड़ी 15 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं रविवार को नई दिल्ली से 09.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 12.10 बजे, बरेली से 13.45 बजे, लखनऊ से 17.35 बजे, वाराणसी जंक्षन से 22.25 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.35 बजे, छपरा से 01.55 बजे, हाजीपुर से 03.05 बजे, बरौनी से 05.00 बजे, बेगूसराय से 05.18 बजे, कटिहार से 08.30 बजे, किषनगंज से 09.57 बजे, न्यूजलपाई गुड़ी से 12.05 बजे, न्यू कूचबिहार से 14.07 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 14.36 बजे, कोकराझार से 15.34 बजे तथा न्यू बोंगाईगांव से 16.20 बजे, रंगिया से 18.10 बजे, तंगला से 18.42 बजे, ऊदलगुड़ी से 19.04 बजे, न्यू निसामारी से 19.49 बजे, रंगापारा नार्थ से 20.30 बजे, हरमुती से 22.44 बजे तथा नार्थ लखीमपुर से 23.22 बजे छूटकर तीसरे दिन डिब्रूगढ़ 03.00 बजे पहुचेगी। इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12, पैण्ट्रीकार का 01 तथा जेनरेटर सह लगेजयान के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे। 

यह भी पढ़े एंटी करप्शन टीम ने महिला दरोगा को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी साप्ताहिक विषेष गाड़ी 15 अक्टूबर,2020 से प्रत्येक वृहस्पतिवार को डिब्रूगढ़ से 19.50 बजे प्रस्थान कर मोरानहाट से 20.24 बजे, सिमालुगुड़ी से 21.27 बजे, मरियानी से 22.30 बजे, दूसरे दिन दीमापुर से 00.35 बजे, दीफू से 01.14 बजे, लमडिंग से 02.00 बजे, होजई से 02.50 बजे, गुवाहाटी से 05.38 बजे, न्यू बोगाई गांव से  08.11 बजे, कोकराझार से 08.40 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 09.42, न्यू कूचबिहार से 10.07 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 12.30 बजे, किषनगंज से 13.35 बजे, कटिहार से 15.25 बजे, समस्तीपुर से 18.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 19.40 बजे, हाजीपुर से 20.35 बजे, छपरा से 21.55 बजे, बलिया से 22.55 बजे, तीसरे दिन वाराणसी जंक्षन से 01.40 बजे, लखनऊ से 06.10 बजे, बरेली से 09.20 बजे तथा मुरादाबाद से 11.07 बजे छूटकर नई दिल्ली 13.55 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी द्विसाप्ताहिक विषेष गाड़ी 20 अक्टूबर,2020 से प्रत्येक मंगलवार को नई दिल्ली से 09.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से  12.18 बजे, बरेली से 13.50 बजे, लखनऊ से 17.35 बजे, वाराणसी जंक्षन से 22.25 बजे, दूसरे दिन बलिया से  00.35 बजे, छपरा से 01.55 बजे, हाजीपुर से 03.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 04.08 बजे, समस्तीपुर से 05.10 बजे, कटिहार से 08.40 बजे, किषनगंज से 10.12 बजे, न्यूजलपाई गुडी से 12.05 बजे, न्यू कूचबिहार से 14.07 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 14.36 बजे, कोकराझार से 15.34 बजे तथा न्यू बोगाईगांव से 16.20 बजे, गुवाहाटी से 19.20 बजे, होजई से 21.37 बजे, लमडिंग से 22.37 बजे, दीफू से 23.11 बजे, दीमापुर से 23.57 बजे, तीसरे दिन मरियानी से 02.35 बजे, सिमालगुड़ी से 03.22 बजे तथा मोरान हाल्ट से 04.16 बजे छूटकर डिब्रूगढ़ 05.15 बजे पहुचेगी। इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12, पैण्ट्रीकार का 01 तथा जेनरेटर सह लगेजयान के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Ballia News : पिछले एक पखवारे से अन्नपूर्णा भवन के निर्माण को लेकर चल रहा उठा पटक रविवार को समाप्त...
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच