गोरखपुर में तैनात बलिया निवासी सिपाही ने मौत को लगाया गले, मचा कोहराम
सिकन्दरपुर, बलिया : खेजुरी थाना क्षेत्र के बड़सरी गांव निवासी पुलिस जवान धर्मेंद्र कुमार सिंह पुत्र अवधेश सिंह ने पुलिस लाइन के बैरक में पंखे से लटक कर जान दे दी। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, पिता समेत परिवार के अन्य सदस्य गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।
धर्मेंद्र कुमार सिंह यूपी पुलिस में बिगुलर पद पर तैनात थे। धर्मेंद्र गोरखपुर पुलिस लाइन में तैनात थे। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह अपनी पुत्री को कोचिंग छोड़ने के बाद धर्मेंद्र पुलिस लाइन स्थित बैरक के पीछे एक पेड़ से लटक कर जान दे दी।
बता दें कि धर्मेंद्र साल 2006 में पीएसी में बिगुलर पद पर भर्ती हुए थे। करीब चार साल पहले उनकी तैनाती यूपी पुलिस में कर दी गई, तभी से वे अपनी पत्नी रेखा सिंह, पुत्र आयुष तथा पुत्री खुशी सिंह के साथ गोरखपुर पुलिस लाइन में ही रहते थे। जबकि उनके पिता अवधेश सिंह गांव में रहते थे। बुधवार को पुलिस ने घटना से परिजनों को अवगत कराया तो परिवार में कोहराम मच गया। इकलौते पुत्र की मौत की खबर सुन पिता बेसुध हो गए।
Comments