'नोनापार महोत्सव' में कलाकारों ने बांधी शमा, Online भी हुआ प्रसारण

'नोनापार महोत्सव' में कलाकारों ने बांधी शमा, Online भी हुआ प्रसारण


देवरिया। भटनी ब्लॉक में गांव नोनापार में कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच 'नोनापार महोत्सव' मनाया गया। यह कार्यक्रम गांव के बाल कलाकार से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के आपसी सहयोग से सम्पन्न हुआ, जिसका शुभारम्भ कूल देवता श्री मणिनाथ बाबा की अराधना से बालिकाओं ने की। शिवपूजन के बाद भक्ति संध्या में 50 बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। 


भोजपुरी लोकगीत कलाकार नोनापार निवासी मनीष तिवारी ने गांव के कलाकारों को मंच के माध्यम से भोजपुरी लोकगीत को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तबला वादक जेपी तिवारी ने भाग लिया। युवा कलाकारों तोष तिवारी, अभिषेक तिवारी, ऋषि तिवारी, शिवम, आशीष तिवारी, हर्ष, श्रद्घा, अंकिता, दीक्षा, शाम्भी, रोशनी, शुभ, आयुष, पप्पू एवं अन्य बाल कलाकारों ने भाग लिया। वादक मंडली में जेपी मणि, मनोज तिवारी, कमाल, पिंटू, सुनिल शामिल रहे। कलाकारों को प्रोत्साहित करने के देश विदेश से नोनापार वासियों ने सहयोग किया।


इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव के प्रति सबको आकर्षित किया गया। आयोजन का उद्देश्य गांव के युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करना व प्रतिष्ठित नागरिकों एवं होनहार बच्चों को सम्मान करना रहा। साथ ही सभी नोनापार वासियों को एक मंच पर लाना, ताकि हम एक दूसरे से साल में एक बार मिल सकें। कार्यक्रम में देवरिया रेड क्रास से रविकान्त मणि त्रिपाठी, भटनी अनाथ गौशाला के संचालक मुकेश दीक्षित, सलेमपुर के Mr. & Mrs. डॉक्टर शशिकांत तिवारी, केके तिवारी, अंतर्राष्ट्रीय मुस्कान संस्था से एलके वाजपेयी  ने अपनी उपस्थिति देकर कलाकारों को प्रोत्साहित किया। 


कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधिक सलाहकार, उत्तर प्रदेश के मानव अधिकार एवं सेना के विधिक सलाहकार राज तिवारी, सचिन तिवारी, टिंकू तिवारी, सोनू गुप्ता, रितेश तिवारी, पंकज तिवारी एवं अन्य ने किया। सभी कलाकारों के साथ साथ नोनापार निवासी समाज सेवी 18 बार के रक्त दाता मोनु तिवारी को सम्मानित किया गया। वार्षिक कार्यक्रम के संरक्षक प्रो. डॉ चतुर्भुज नाथ तिवारी, डॉ. शशिकांत तिवारी, कर्नल एलके तिवारी (Retd), प्रस्तावाक डॉ राजेश कुमार त्रिपाठी अपर निदेशक DRDO एवं संजय तिवारी लॉ आफिसर रेलवे ने Online कार्यक्रम देखा। कार्यक्रम को Facebook live per हजारों लोगों ने देखा एवं Air Marshal Amit Tiwari (Retd) स्वरेजी नोनापार  & Major General Manoj Kumar Tiwari नोनापार वासी ने अपनी शुभकामनायें दी। श्री बाबा मणिनाथ धाम के अध्यक्ष अमिर लाल तिवारी, DV College के Principal गंगेश्वर तिवारी, एडवोकेट Rajesh Tiwari, हितेंद्र तिवारी, सहदेव तिवारी एवं अन्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

एक जनवरी से वाया बलिया-गाजीपुर चलेगी  छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन एक जनवरी से वाया बलिया-गाजीपुर चलेगी छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त...
जाते-जाते बलिया के कुछ युवाओं को नौकरी देगा 2025, साक्षात्कार से होगा चयन
30 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया में ट्रेलर ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत ; पति का चल रहा उपचार
अपनी प्रस्तुतियों से पूरी महफिल पर छा जाते थे पं. काशी प्रसाद मिश्र
शिक्षक ने खुद को गोली से उड़ाया, हेडमास्टर पर परेशान करने का आरोप
संकल्प रंगोत्सव ने जीत लिया बलिया का दिल