'नोनापार महोत्सव' में कलाकारों ने बांधी शमा, Online भी हुआ प्रसारण

'नोनापार महोत्सव' में कलाकारों ने बांधी शमा, Online भी हुआ प्रसारण


देवरिया। भटनी ब्लॉक में गांव नोनापार में कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच 'नोनापार महोत्सव' मनाया गया। यह कार्यक्रम गांव के बाल कलाकार से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के आपसी सहयोग से सम्पन्न हुआ, जिसका शुभारम्भ कूल देवता श्री मणिनाथ बाबा की अराधना से बालिकाओं ने की। शिवपूजन के बाद भक्ति संध्या में 50 बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। 


भोजपुरी लोकगीत कलाकार नोनापार निवासी मनीष तिवारी ने गांव के कलाकारों को मंच के माध्यम से भोजपुरी लोकगीत को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तबला वादक जेपी तिवारी ने भाग लिया। युवा कलाकारों तोष तिवारी, अभिषेक तिवारी, ऋषि तिवारी, शिवम, आशीष तिवारी, हर्ष, श्रद्घा, अंकिता, दीक्षा, शाम्भी, रोशनी, शुभ, आयुष, पप्पू एवं अन्य बाल कलाकारों ने भाग लिया। वादक मंडली में जेपी मणि, मनोज तिवारी, कमाल, पिंटू, सुनिल शामिल रहे। कलाकारों को प्रोत्साहित करने के देश विदेश से नोनापार वासियों ने सहयोग किया।


इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव के प्रति सबको आकर्षित किया गया। आयोजन का उद्देश्य गांव के युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करना व प्रतिष्ठित नागरिकों एवं होनहार बच्चों को सम्मान करना रहा। साथ ही सभी नोनापार वासियों को एक मंच पर लाना, ताकि हम एक दूसरे से साल में एक बार मिल सकें। कार्यक्रम में देवरिया रेड क्रास से रविकान्त मणि त्रिपाठी, भटनी अनाथ गौशाला के संचालक मुकेश दीक्षित, सलेमपुर के Mr. & Mrs. डॉक्टर शशिकांत तिवारी, केके तिवारी, अंतर्राष्ट्रीय मुस्कान संस्था से एलके वाजपेयी  ने अपनी उपस्थिति देकर कलाकारों को प्रोत्साहित किया। 


कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधिक सलाहकार, उत्तर प्रदेश के मानव अधिकार एवं सेना के विधिक सलाहकार राज तिवारी, सचिन तिवारी, टिंकू तिवारी, सोनू गुप्ता, रितेश तिवारी, पंकज तिवारी एवं अन्य ने किया। सभी कलाकारों के साथ साथ नोनापार निवासी समाज सेवी 18 बार के रक्त दाता मोनु तिवारी को सम्मानित किया गया। वार्षिक कार्यक्रम के संरक्षक प्रो. डॉ चतुर्भुज नाथ तिवारी, डॉ. शशिकांत तिवारी, कर्नल एलके तिवारी (Retd), प्रस्तावाक डॉ राजेश कुमार त्रिपाठी अपर निदेशक DRDO एवं संजय तिवारी लॉ आफिसर रेलवे ने Online कार्यक्रम देखा। कार्यक्रम को Facebook live per हजारों लोगों ने देखा एवं Air Marshal Amit Tiwari (Retd) स्वरेजी नोनापार  & Major General Manoj Kumar Tiwari नोनापार वासी ने अपनी शुभकामनायें दी। श्री बाबा मणिनाथ धाम के अध्यक्ष अमिर लाल तिवारी, DV College के Principal गंगेश्वर तिवारी, एडवोकेट Rajesh Tiwari, हितेंद्र तिवारी, सहदेव तिवारी एवं अन्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

कोटेदार की शिकायत पर एक्शन, घुसखोर आपूर्ति निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार कोटेदार की शिकायत पर एक्शन, घुसखोर आपूर्ति निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार
प्रयागराज : एंटी करप्शन टीम ने सप्लाई इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सप्लाई इंस्पेक्टर...
15 November Ka Rashifal : इन राशियों के सिर सजेगा सफलता का ताज, पढ़ें आज का राशिफल
शादी का दबाव डाल रही प्रेमिका... प्रेमी ने अलग कर दिया धड़ से सिर, ऐसे खुला राज
Ballia पुलिस ने बरामद किये 59 लाख रुपये से अधिक के गुम मोबाइल
दिवंगत खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह के परिवार की आर्थिक मदद करेगी TSCT 
बलिया में चोरी की बाइक के साथ 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार
मन:स्थली एजुकेशन सेन्टर रेवती में खास अंदाज में मनी चाचा नेहरू की जयंती, बच्चों ने खूब मचाया धमाल