दिल का दौरा पड़ने से दरोगा की मौत, शोक की लहर
On



बिजनौर : यहां स्योहारा थाने में दो वर्षों से तैनात उपनिरीक्षक राम नारायण (58) का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया। उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी। सूचना पर सीएचसी पहुंचे सीओ धामपुर व थाना प्रभारी हमबीर सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र में करीब 2 साल से तैनात दरोगा राम नारायण सिंह का तबादला शिवाला थाने की फिना चौकी पर हुआ था। वहां उन्होंने अपना चार्ज भी संभाल लिया था। बुधवार की देर रात दरोगा राम नारायण सिंह शिवाला थाने से स्योहारा थाने में मालखाने का चार्ज सौंपने के लिए आए हुए थे।
रात करीब 10 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी। उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक व्याप्त है। रामनारायण सिंह थाना हापुड़ क्षेत्र के गांव छपोली के रहने वाले थे। उनके निधन की सूचना पर सीओ धामपुर शुभ सुचित व थाना प्रभारी हमबीर सिंह सीएचसी पहुंचे और उनके परिजनों को सूचना दी।

Related Posts
Post Comments
Latest News
13 Nov 2025 21:50:46
Chandauli News : पीडीडीयू नगर के चकिया थाना क्षेत्र के दीरेहू पहाड़ी पर गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल...


Comments