बलिया में आकाशीय बिजली झुलसी एक ही परिवार की तीन महिलाएं

बलिया में आकाशीय बिजली झुलसी एक ही परिवार की तीन महिलाएं

बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के ताहिरपुर गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार की तीन महिलाएं झुलस गयी। जिला अस्पताल में महिलाओं का इलाज चल रहा है। तीनों की स्थिति खतरे से बाहर हैं।

गांव के गुलाब राजभर की तीन बहूएं 30 वर्षीय पूजा देवी, 22 वर्षीय श्वेता देवी, 21 वर्षीय मंजू देवी घर के आंगन में बैठकर बातचीत कर रही थी, तभी अचानक  तेज रोशनी व गरज तड़प के साथ बिजली आंगन में ही गिर गयी। बिजली गिरते ही तीनों महिलाएं अचेत हो गयी। ग्रामीणों ने महिलाओं को पीएचसी बांसडीह पंहुचाया, जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स

Post Comments

Comments