10 लाख का था सौदा : हेरोइन के साथ बाप गिरफ्तार, बेटे की तलाश में बलिया पुलिस

10 लाख का था सौदा : हेरोइन के साथ बाप गिरफ्तार, बेटे की तलाश में बलिया पुलिस

बलिया : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी और बांसडीहरोड थाने की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 10 लाख की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। 
 
थानाध्यक्ष बांसडीह रोड व एसओजी प्रभारी मय हमराही फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभूतिनगर मोड़ परिखरा हल्का शंकरपुर से बलिराम चौरसिया पुत्र स्व. इन्द्रदेव चौरसिया (निवासी शिवरामपुर, थाना बांसडीह, बलिया) को पकड़ लिया। तलाशी में अभियुक्त के पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत 10 लाख है। अभियुक्त के विरुद्ध बांसडीह रोड थाने में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया। वहीं, मामले में नवनीत चौरसिया पुत्र बलिराम चौरसिया (निवासी शिवरामपुर थाना बांसडीह, बलिया) वांछित है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस टीम, उप निरीक्षक अजय यादव प्रभारी एसओजी टीम, थानाध्यक्ष अखिलेश चन्द्र पाण्डेय थाना बांसडीह रोड, उप निरीक्षक मुन्नालाल यादव थाना बांसडीह रोड व एसओजी टीम के हेड कां. राकेश यादव, जसवीर सिंह व रोहित कुमार, कां. लवकेश पाठक, कां. श्याम कुमार, महेश यादव, अर्जुन यादव,  विकास सिंह, शशिभूषण व विनोद रघुवंशी के अलावा बांसडीह रोड थाने के हेड कां. संदीप सिंह व विनोद कुमार यादव शामिल रहे। 
 
रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई
बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई...
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज युवक
बलिया में यह बात सुनते ही टूटी महिला की सांस, मचा कोहराम
बलिया में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42 हजार की लूट, एक्शनमोड में पुलिस
बलिया के इस पीड़ित परिवार का सपा अध्यक्ष ने पोछे आंसू, रामगोविन्द ने किया बड़ा ऐलान
साप्ताहिक परेड : सलामी के बाद बलिया एसपी ने जेटीसी आरक्षियों संग लगाई दौड़, दिए तमाम टिप्स
Ballia News : जनपद न्यायाधीश ने नन्दन वन एवं सेशन हाउस में किया वृक्षारोपण