शिक्षकों ने मेधा का किया अनोखा सम्मान : गांव की गलियों में कुछ यूं निकला बलिया बेसिक के चमकते सितारों का कारवां, देखें Video

शिक्षकों ने मेधा का किया अनोखा सम्मान : गांव की गलियों में कुछ यूं निकला बलिया बेसिक के चमकते सितारों का कारवां, देखें Video

Ballia News : एक शिक्षक हमेशा चाहता है कि उसके छात्र अच्छा करें। इसके लिए शिक्षक न सिर्फ अपने छात्रों को अकादमिक रूप से बेहतरीन बनाते हैं, बल्कि जीवन में हमेशा अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं। समय-समय पर शिक्षक अपने छात्रों को यह एहसास भी कराते हैं कि वे अच्छा कर रहे हैं। जी हां ! ताजा मामला शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी का है, जहां के शिक्षकों ने अपने छात्रों को सम्मानित कर शानदार नजीर पेश की है।

शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता थी।परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही बच्चों में वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम में बच्चों ने चढ़ बढ़कर प्रतिभाग किया। इसमें कंपोजिट विद्यालय हरिपुर के छात्र विजय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, छात्र अरविन्द कुमार ने टॉप 25 में जगह बनाई। 

Ballia News

यह भी पढ़े चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, बोले...

टॉपर के साथ ही दो छात्रों की सफलता से न सिर्फ विद्यालय, बल्कि गांव में भी खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं, विद्यालय परिवार ने अपने मेधावी छात्रों का कुछ खास अंदाज में शनिवार को अभिनंदन किया। विद्यालय परिवार ने छात्र विजय कुमार के घर पर अरविन्द कुमार को भी बुलाया। वहां दोनों छात्रों का माल्यार्पण कर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया, फिर गाजे बाजे के साथ दोनों बच्चों को गांव भ्रमण कराते हुए विद्यालय लाया गया।

यह भी पढ़े बलिया में चार बेजुबानों पर काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली

Ballia

विद्यालय पर प्रधानाध्यापक संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विजय कुमार के साथ ही अरविन्द कुमार को समारोह में सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार का मानना है कि उनके इस प्रयास से न सिर्फ छात्र प्रोत्साहित होंगे, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अभय सिंह, प्रेम सागर सिंह, चाँदमती देवी, फिरोज अहमद, सत्येंद्र, अरुण, इंदु, कमलेश वर्मा, नवीन, नीतू आदि अनेक अभिभावक उपस्थित रहे। वहीं, विद्यालय परिवार के इस कार्य की खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार, कार्यक्रम के नोडल उमेश कुमार सिंह व ब्लॉक के सभी शिक्षक, संगठन एवं एआरपी ने सराहना की।

Post Comments

Comments

Latest News

SRG आशुतोष तोमर को बलिया BSA ने दी बड़ी जिम्मेदारी SRG आशुतोष तोमर को बलिया BSA ने दी बड़ी जिम्मेदारी
Ballia News : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक संचालन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष...
सांसद मोहिबुल्ला नदवी को हाईकोर्ट का आदेश - 'चौथी बीबी को दें ₹30 हजार गुजारा भत्ता...'
आपके लिए कैसा रहेगा 17 अक्टूबर, पढ़ें आज का राशिफल
शादी से पहले प्रेग्नेंट प्रेमिका ट्रेन से कटी, आशिक थामे रह गया हाथ
अगले आदेश तक निरस्त रहेगी गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
बलिया में साक्षरता और नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम : डिजिटल फ्रॉड का डटकर मुकाबला, वित्तीय लेनदेन में बरते सावधानी
Ballia News : राज्य स्तरीय कला उत्सव में चमकें मेधावियों का सम्मान, खूब मिल रही बधाई