बलिया : हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्र में जारी सभी पास निरस्त

बलिया : हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्र में जारी सभी पास निरस्त


बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में सेक्टर स्कीम लागू की जाएगी तथा पिकेट ड्यूटी लगाई जाएगी। साफ कहा है कि आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति में लगे व्यक्तियों को छोड़कर शेष सभी व्यक्तियों को पूर्व में अगर पास निर्गत किया गया है तो वह निरस्त माना जाए। इस अवधि में निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित क्षेत्र में रहने वाले समस्त व्यक्ति अपने आवास में ही रहेंगे। अगर कोई उल्लंघन करेगा तो इसे दण्डनीय अपराध समझा जाएगा।

बलिया : कोरोना बम फूटने के बाद डीएम ने जारी किया यह आदेश, जानें कंटेनमेंट और बफर जोन की गतिविधि


Post Comments

Comments