भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर : पूनम

भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर : पूनम



बलिया।  जिला महिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं ब्लाक अध्यक्षों की गुरुवार को कांग्रेस भवन के सभागार में बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कांग्रेस की नीतियों को गांव-गांव में जन-जन तक पहुँचाया जाए।  साथ ही केंद्रीय नेतृत्व से यह मांग की जाये कि बलिया लोक सभा क्षेत्र से महिला प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया जाये। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष श्रीमती सरिता श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है। प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए  श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि। प्रदेश की योगी सरकार आधी आबादी की सुरक्षा के प्रति लापरवाह है। जिस कारण सूबे में कानून व्यवस्था की हालत दयनीय हो गयी है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। सरकार के लचर रवैये से महिलाओं में असुरक्षा का माहौल कायम है।


उन्होंने कहा कि  जिले के प्रत्येक बूथों पर महिला मित्रों का मनोनयन हो चुका है। बैठक की मुख्य अतिथि एवं उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस (पूर्वी जोन) की प्रदेश सचिव श्रीमति पूनम पांडे ने कहा बलिया लोक सभा का प्रतिनिधित्व आजादी के बाद से आज तक  आधी आबादी को नहीं मिला। जबकि महिलाओं को देश में पचास प्रतिशत आरक्षण भी दिया गया। क्रांतिकारी भूमि पर महिलाओं की उपेक्षा गम्भीर विचारणीय प्रश्न है। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए श्रीमती पांडेय ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। कहा, कि कांग्रेस में ही सर्वजन व सर्व समाज का हित निहित है। बैठक में मुख्य रूप से। संगीता, यादव, लीलावती पटेल, अंजू चौधरी, ममता पाण्डेय, मंजू गुप्ता, पुष्पा राय, नैना पटेल, वर्षा गुप्ता, अनीता राय, उषा ठाकुर, मीरा, यादव, पूनम, सिंह समेत तमाम महिला कार्यकर्ता मौजूद रही। अध्यक्षता सरिता श्रीवास्तव एवं संचालक रीना यादव ने किया।

By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में वेतन के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ का बड़ा फैसला बलिया में वेतन के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ का बड़ा फैसला
Ballia News : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों तथा लगभग 5000 कर्मचारियों का वेतन/मानदेय के भुगतान में लगभग एक वर्ष...
Ballia News : मस्‍ज‍िद में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा
बलिया में 'अपना' बन देवाश्रम ने किया लावारिस शव का अंतिम संस्कार
BALLIA BREAKING : पुलिस पर फायर करना बदमाश को पड़ा भारी, बरामद बाइक का सच जान चौक जायेंगे आप
परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समय सारिणी जारी
Ballia News : सौतेली मां, बड़े पिता समेत तीन पर मुकदमा, जानिएं वजह
11 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल