बलिया : मौत से जंग में जिन्दगी हार गये वीरेन्द्र
On



रेवती, बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र में रविवार को Road Accident में घायल एक व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही करूण-क्रंदन व चीत्कार मच गया।
बता दें कि रविवार की सुबह सहतवार-बांसडीह मार्ग पर वीरेन्द्र गुप्ता (53) व झुन्ना चौरसिया (51) टहलने निकले थे। अभी ये लोग ईट भठ्ठे से सटे मुर्गी फार्म के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार बाइक ने दोनों को टक्कर मार दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों ने वीरेन्द्र गुप्ता को वाराणसी के लिये रेफर कर दिया था, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गयी।
पुष्पेन्द्र तिवारी 'सिन्धु'
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
10 Nov 2025 21:22:23
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए उत्तर प्रदेश अंडर 19 बालक एवं बालिका टीम सोमवार...



Comments