बलिया : सीनियर अधिवक्ता की इस पहल को अधिकारियों संग आमजन ने सराहा
On
बैरिया, बलिया। बैरिया तहसील में वरिष्ठ अधिवक्ता अजित कुमार सिंह ने गुरुवार को अधिवक्ताओं एवं वादकारियों के साथ-साथ तहसील कर्मचारियों में मास्क एवं सेनिटाइजर वितरित किया। तहसील में अजीत कुमार सिंह एडवोकेट ने एसडीएम सुरेश कुमार पाल, तहसीलदार श्रवण कुमार राठौर एवं नायब तहसीलदार रजत सिंह को मास्क एवं सेनिटाइजर भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अधिवक्ता अजित कुमार सिंह ने कहा कि हम अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए कोविड 19 से लड़कर वादकारियों के हित का कार्य करना है।कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में हमें तनिक भी लापरवाही नहीं करना है। उन्होंने कहा कि इस महामारी ने जगह जगह अपना कदम रख दिया है, ऐसे में हमें सचेत रहना है।
नायब तहसीलदार रजत सिंह के साथ तहसील स्थित समस्त कार्यालयों में घूम कर मास्क एवं सेनिटाइजर वितरित किया। नायब तहसीलदार रजत सिंह ने वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में तहसील बार एसोशियशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, मंत्री अभय भारती, वरिष्ठ अधिवक्ता मिथिलेश पांडेय, रामलाल सिंह, वसंत कुमार पांडेय, अशोक वर्मा, ओमप्रकाश सिंह, हरेराम पांडेय, राजू सिंह, शिवजी सिंह, संजय सिंह, रामनिवास सिंह,देवेन्द्र मिश्रा, बीर बहादुर पांडेय, श्याम बिहारी उपाध्याय, रमेश सिंह,गौरी शंकर पांडेय,अजय सिंह, लालबाबू प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments