11 और 13 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग पर चलेगी यह ट्रेन

11 और 13 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग पर चलेगी यह ट्रेन

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु वाराणसी जं. स्टेशन पर इंजन रिवर्सल एवं इसमें लगने वाले समय की बचत के लिये 11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 दिसम्बर, 2024 से तथा गोरखपुर से 13 दिसम्बर, 2024 से निम्नवत किया जायेगा। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप 11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते संशोधित समयानुसार निम्नवत चलाई जायेगी।


फलस्वरूप परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 11 दिसम्बर, 2024 से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16.35 बजे प्रस्थान कर निर्धारित पाथ एवं समय से चलकर दूसरे दिन वाराणसी जं. से 21.10 बजे, जौनपुर से 23.30 बजे, तीसरे दिन औंड़िहार से 00.22 बजे, मऊ से 01.35 बजे, बेलथरा रोड से 02.02 बजे, भटनी से 03.12 बजे तथा देवरिया सदर से 03.40 बजे छूटकर गोरखपुर 05.45 बजे पहुँचेगी।

परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 13 दिसम्बर, 2024 से गोरखपुर से 14.25 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 15.27 बजे, भटनी से 15.48 बजे, बेलथरा रोड से 16.25 बजे, मऊ से 17.20, औंड़िहार से 18.22 बजे, जौनपुर से 19.45 बजे तथा वाराणसी जं. से 21.20 बजे छूटकर निर्धारित पाथ एवं समय से चलकर दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23.45 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़े बलिया में भाजपा कार्यकर्ता ने अधीक्षण अभियंता को जूते से पीटा, देखें Video


रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु वाराणसी जं. स्टेशन पर इंजन रिवर्सल एवं इसमें लगने वाले समय की बचत के लिये 22323/22324 कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कोलकाता से 12 दिसम्बर, 2024 से तथा गाजीपुर सिटी से 13 दिसम्बर, 2024 से निम्नवत किया जायेगा। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप 22323/22324 कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते संशोधित समयानुसार निम्नवत चलाई जायेगी।

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को मिली सफलता, तिराहे से दबोचा गया अपहर्ता


फलस्वरूप परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 12 दिसम्बर, 2024 से कोलकाता से 22.45 बजे प्रस्थान कर निर्धारित पाथ एवं समय से चलकर दूसरे दिन वाराणसी जं. से 10.15 बजे तथा जौनपुर से 12.00 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 13.50 बजे पहुँचेगी।


परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस 13 दिसम्बर, 2024 से गाजीपुर सिटी से 22.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन जौनपुर से 00.10 बजे तथा वाराणसी जं. से 01.30 बजे छूटकर निर्धारित पाथ एवं समय से चलकर कोलकाता 13.05 बजे पहुँचेगी।


रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु वाराणसी जं. स्टेशन पर इंजन रिवर्सल एवं इसमें लगने वाले समय की बचत के लिये 15022/15021 गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप 15022/15021 गोरखपुर-शालीमार- गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते संशोधित समयानुसार निम्नवत चलाई जायेगी।


फलस्वरूप परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस गोरखपुर से 11.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 12.05 बजे, भटनी से 12.30 बजे, सलेमपुर से 12.47 बजे, बेलथरा रोड से 13.08 बजे, मऊ से 13.50 बजे, औंड़िहार से 15.02 बजे, जौनपुर से 16.15 बजे तथा वाराणसी जं. से 18.25 बजे छूटकर निर्धारित पाथ एवं समय से चल कर दूसरे दिन शालीमार 09.35 बजे पहुँचेगी।


परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 दिसम्बर, 2024 से शालीमार से 20.00 बजे प्रस्थान कर निर्धारित पाथ एवं समय से चल कर दूसरे दिन वाराणसी जं. से 11.40 बजे, जौनपुर से 13.55 बजे, औंड़िहार से 14.48 बजे, मऊ से 16.00 बजे, बेलथरा रोड से 16.42 बजे, सलेमपुर से 17.02 बजे, भटनी से 17.25 बजे तथा देवरिया सदर से 17.55 बजे छूटकर गोरखपुर 19.50 बजे पहुँचेगी।   

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया को जल्द मिलेगी 10 इलेक्ट्रॉनिक और दो डबल डेकर बसें, बिजली को लेकर परिवहन मंत्री ने दिए यह निर्देश बलिया को जल्द मिलेगी 10 इलेक्ट्रॉनिक और दो डबल डेकर बसें, बिजली को लेकर परिवहन मंत्री ने दिए यह निर्देश
बलिया : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक...
बलिया में अंग्रेजी शराब लदी पिकअप लूटने का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बलिया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने उठाई मांग, TET को लेकर संशोधित शासनादेश जारी करे केंद्र सरकार
Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल, बीएसए समेत तमाम शिक्षकों ने परिवार को बंधाया ढाढ़स
पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान