बलिया : जरूरतमंदों के लिए 'रहनुमा' से कम नहीं टीम मदद
On



बलिया। इस विकट परिस्थिति में प्रवासी मजदूरों के लिए समाजसेवी संगठन व नेक इंसान किसी 'रहनुमा' से कम नही हैं। थके-हारे व बेसुध पड़े लोगों के हाथों में जब खाना व पानी का बॉटल कोई देता हैं तो लगता हैं भगवान खड़ा हैं।
टीम मदद बलिया के सदस्यों द्वारा बलिया बस स्टेशन पर अन्य प्रान्तों से आये प्रवासी मजदूरो को बाटी चोखा का पैकेट व पानी का बाटल वितरण किया गया। अधिकतर मजदूर बिहार व उप्र के ललितपुर जनपद के थे। भूखे प्यासे ये सभी लोग परेशान बेहाल थे। टीम मदद बलिया के सदस्यों द्वारा उपजिलाधिकारी बलिया को इनकी सूचना दी गयी। इस कार्य मे संचालक विवेक कुमार गौतम, आनन्द पांडेय, राकेश गौतम, सोनू, अमित कुमार, विनोद मौर्य, रमेश गौतम, टुन्नू वर्मा आदि ने लोगों की मदद किया।
विनोद कुमार
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
18 Jan 2026 07:10:28
मेष व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कोर्ट-कचहरी में थोड़ी असमंजस की स्थिति हो सकती है। स्वास्थ्य पहले से बेहतर। प्रेम, संतान...



Comments