Covid19 : बलिया के लिए राहत भरी खबर, देखें स्वास्थ्य विभाग की यह बुलेटिन

Covid19 : बलिया के लिए राहत भरी खबर, देखें स्वास्थ्य विभाग की यह बुलेटिन


बलिया। देशभर में कोरोना को लेकर बढ़ी धड़कन के बीच बलिया के लिए एक राहत भरी खबर है। 11 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 से जुड़ी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 77 लोगों की सेम्पलिंग हुई है, जिसमें 22 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष 49 की जांच की रिपोर्ट आनी है। इधर 10 अप्रैल को जिन 25 लोगों का सेंपल भेजा गया है, उसमें एक 8 व एक 12 वर्ष का बालक भी शामिल है। वही 20 से 40 वर्ष के 17 तथा 18 से 19 वर्ष के तीन, 41 से 50 वर्ष के तीन लोगों की सैंपल भेजी गयी है।

देखें बुलेटिन


Post Comments

Comments