महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूरों को लेकर बलिया आये ट्रक मालिक की मौत, मचा हड़कम्प

महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूरों को लेकर बलिया आये ट्रक मालिक की मौत, मचा हड़कम्प


रसड़ा, बलिया। रसड़ा-नगरा मार्ग स्थित राघोपुर गांव के लाइन ढाबा पर शुक्रवार की सुबह महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूरों को लेकर आये ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर हड़कम्प मच गया। हमराही सिपाहियों के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें बलिया में फंदे से झूला महाराष्ट्र का युवा कारोबारी, मचा हड़कम्प

राघोपुर गांव के बाबा लाइन ढाबे पर गुरुवार की रात महाराष्ट्र के अहमदनगर जनपद के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक चालक रामचंद्र श्रीराम सागर त्रिवेदी (62) पुत्र श्रीराम सागर त्रिवेदी अपने साथी खलासी अनिल नाना गायकवाड (50) पुत्र नाना गायकवाड थाना टाकलीभन जिला श्रीराम के साथ ट्रक एमएच 17 टी 8218 से लगभग 40 मजदूरों को लेकर गुरुवार की रात बलिया के नगरा थाना क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों को उतार कर बाबा ढाबा राघोपुर पहुंचा। उसी रात वह स्नान करके ट्रक के केबिन में सो गया, जबकि खलासी ट्रक के ऊपर सोया। सुबह खलासी ने जब चालक को जगाने का प्रयास किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। तत्काल इसकी सूचना रसड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। शव के साथ ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। दोपहर लगभग 12 बजे शव वाहन पहुंची तो उसे पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा गया। पुलिस ने खलासी से प्रवासी मजदूरों सहित अन्य जानकारी प्राप्त की।


ट्रक मालिक थे विश्राम सागर

प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय ने मोबाइल से परिवार के लोगों से बात किया। बताया जा रहा है कि विश्राम सागर द्विवेदी ट्रक के मालिक थे। वह खुद ड्राइव करते थे। उनको कुछ वर्ष पहले दिल की बीमारी भी थी, जो इलाज के बाद ठीक हो गए थे। उनकी मृत्यु कैसे हुई, यह पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। 


शिवानंद बागले

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर : नीलिट से O लेबल और CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन बलिया में युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर : नीलिट से O लेबल और CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
बलिया : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए "नीलिट' से ओ लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर...
Ballia News : गंगा में नहाते वक्त डूबा युवक, तलाश जारी
बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला