बलिया : इस बालक को घर पहुंचाने में आप भी करें मदद
On



बैरिया, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर चौक पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी कमलेश तिवारी को एक मूक-बधिर नौ वर्षीय बालक भटकते हुए मिला है, जिसको उसके घर पहुंचाने के लिए अपना काम-काज छोड़कर गांव-गांव का चक्कर लगा रहे हैं।
उक्त बालक रोते हुए कमलेश तिवारी को दुर्जनपुर चौक पर तीन दिन पूर्व मिला था, जिसे घर ले जाकर खिलाने-पिलाने के बाद उसे थाने लेकर पहुंचे तो रेवती एसओ ने यह कहते हुए तिवारी को वापस कर दिया कि आप भी पता करें, मैं भी पता कर रहा हूं। जब तक सही अभिभावक नहीं मिलते हैं, बच्चे को अपने साथ रखे। कमलेश तिवारी ने इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन पर भी दे दिया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
14 Nov 2025 11:44:43
चीन की एक ऐसी प्रथा जिसमें पत्नी के धोखा देने पर पति को हरी टोपी पहनना पड़ता है। यह प्रथा...




Comments