बलिया : 24 घंटे के अंदर मृत तीन कामगारों की हुई सैंपलिंग, ये है पूरा मामला

बलिया : 24 घंटे के अंदर मृत तीन कामगारों की हुई सैंपलिंग, ये है पूरा मामला


बलिया। श्रमिक स्पेशल ट्रेन तथा बसों से घर लौट रहे तीन प्रवासी श्रमिकों की मौत 24 घंटे में हो गयी। तीन मौत की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। सफर के दौरान मौत के बाद कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए तीनों के शव से सैंपलिग की गई। 

बता दें कि मंगलवार की देर रात बिहार के हाजीपुर जाने के क्रम में बलिया रेलवे स्टेशन से गुजर रही दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बिहार जा रहे श्रमिकों में से दो श्रमिकों की तबियत बीच रास्ते में ही खराब हो गई। समय पर उनका उपचार भी नहीं हो पाया, नहीं तो उनकी जान बच सकती थी, लेकिन ट्रेनों में किसी भी तरह का कोई इंतजाम न होने के चलते दोनों श्रमिकों की जान चली गई। बलिया स्टेशन को इस बात की सूचना मिलने पर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

भूषण सिंह (48) पुत्र राम अयोध्या सिंह, वंशीछपरा, थाना एकमा, छपरा बिहार की बलिया पहुंचने से पूर्व ही ट्रेन में मौत हो गई। वहीं मुबई से मुजफ्फरपुर जा रही श्रमिक स्पेशल में कामगार सोमरण राय (21) पिता रामनरायण राय, निवासी चिकना दूधी, जनकपुर नेपाल बलिया तक जीवित थे, यहां साथियों की सूचना पर चिकित्सकों व आरपीएफ ने ट्रेन को स्टेशन पर रोक उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उधर, रोडवेज बस स्टैंड पर सूरत से लौटे श्रमिक की मौत भी बलिया पहुंचने से पहले ही हो गई थी। वह अपनी पत्नी के साथ बस से आ रहा था। रास्ते में वह अपनी सीट पर सो गया था, लेकिन बलिया पहुंचने के बाद जब उसकी पत्नी उठाने लगी तो उसके होश उड़ गए। वह बस में ही रोने चिल्लाने लगी। इसके बाद मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके शव को बस से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। मृतक मुनीब शाह (30) निवासी मधुबनी, थाना बैरिया अपनी पत्नी प्रियंका के साथ गुजरात में रहते थे। 

Post Comments

Comments

Latest News

9 January Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे 9 January Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
मेषशत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा। गुणज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आर्शीवाद मिलेगा। स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम, संतान...
Ballia में दो भाईयों का परिवार आमने-सामने, खूब चले लाठी डंडे
बलिया डीएम ने जांची Greenfield Expressway और एनएच-27बी की प्रगति, ठेकेदार पर FIR का निर्देश
बलिया पुलिस की सर्तकता से डकैती की साजिश नाकाम
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता : बलिया में ट्रेंड हो रही उत्तर प्रदेश की टीमें, बीएसए ने बढ़ाया हौसला
ठंड की वजह से बलिया में बढ़ी दो दिन की छुट्टी, बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल
नाबालिग से गैंगरेप केस में बड़ा एक्शन : SHO सस्पेंड, चौकी इंचार्ज फरार, एक गिरफ्तार