पेंशन शहीद डॉ. राम आशीष सिंह की स्मृति बलिया के शिक्षक-कर्मचारियों ने लिया बड़ा संकल्प
Ballia News : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पेंशन बचाओ मंच अटेवा, बलिया द्वारा चन्द्रशेखर उद्यान (कम्पनी बाग) में पेंशन शहीद डॉ राम आशीष सिंह की पुण्य स्मृति पेंशन संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। जनपद के कोने-कोने से उपस्थित सैकड़ो अटेवियन्स साथियों ने पेंशन शहीद स्व. रामशीष के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही कैंडल जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए 07 दिसम्बर 2016 को लखनऊ में अटेवा के बैनर तले आयोजित विधानसभा घेराव-प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज में जनपद कुशीनगर के शिक्षक डॉ. राम आशीष सिंह की मौत हो गयी थी। उक्त घटना के बाद पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन पूरे देश में आग की तरह फैल गया। पुण्य स्मृति कार्यक्रम में मौजूद सभी ने संकल्प लिया कि आज "पेंशन संकल्प दिवस" पर सबने यह संकल्प लिया कि उनका पुरानी पेंशन बहाली का सपना अवश्य पूरा किया जायेगा। शिक्षक- कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष करने का ऐलान किया।
अटेवा बलिया के जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय कि अध्यक्षता में आयोजित पेंशन संकल्प दिवस/श्रद्धांजलि सभा में महांमत्री राकेश कुमार मौर्य, विनय राय, संजय पाण्डेय, मलय कुमार पांडेय, पंकज कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, राजीव गुप्ता, योगेन्द्र नाथ पांडेय, अजय कुमार सिंह, राजेश सिंह, धनंजय चौबे, उपेंद्र प्रसाद, अकीलुर्रहमान, रजनीश चौबे, अजित सिंह, अंकुर द्विवेदी, मुकेश गुप्ता, अनिल सिंह, संदीप सिंह, प्रेमचंद, उदय प्रताप सिंह, विजेंद्र यादव, राजकुमार गुप्ता, रमेश सिंह, अजय सिन्हा, प्रशांत सिंह, हरेंद्र कुमार, देशबंधु, अजय रावत, राजीव कुमार, देवनाथ वर्मा आदि के साथ ही चित्रलेखा सिंह संरक्षक महिला प्रकोष्ठ, गीता सिंह, कविता सिंह, वंदना गुप्ता आदि मातृ शक्तियां उपस्थित रहीं।
Comments