Ballia : शिक्षा चौपाल में अभिभावकों को किया गया जागरूक, इन विन्दुओं पर रहा BEO का विशेष फोकस
On
Ballia News : निपुण भारत मिशन को जनांदोलन बनाये जाने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय सुजानीपुर पर शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों व लक्ष्यों, डीबीटी के माध्यम से प्रेषित धनराशि के सदुपयोग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं व बच्चों के ठहराव तथा शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही नवोदय विद्यालय व आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा पर चर्चा की गई।
अध्यक्षता कर रहे बेलहरी के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन, सामाजिक सुरक्षा योजना, आउट ऑफ स्कूल छात्रों के नामांकन एवं पाठ्यक्रम तथा दिव्यांग छात्रों के नामांकन पर बल दिया। उन्होंने अभिभावकों, एसएमसी के सदस्यों से अपील किया कि वह क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में रुचि लेते हुए अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही नियमित रूप से अपने बच्चों को स्कूल भेजें।
एआरपी अजय कुमार गुप्ता ने अभिभावकों को घर में भी दीक्षा एप तथा रीड अलॉंग एप के माध्यम से अपने पाल्य को शिक्षित करने की दिशा में विस्तार से बताया। शासन की महत्वपूर्ण योजना निपुण भारत मिशन के तहत कार्यपुस्तिका और निपुण लक्ष्य के बारे में अभिभावकों को जागरूक किया। एआरपी अजय कुमार गुप्ता ने कक्षा एक, दो व तीन के तीन-तीन निपुण बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया। शिक्षा चौपाल में ग्राम प्रधान, वीरेंद्र कुमार मिश्रा एसएमसी अध्यक्ष, राधेश्याम यादव, बीके पाठक, प्रधानाध्यापक राजेश यादव, UPS सुजानीपुर के प्रधानाध्यापक मनोज पांडे, बच्चों के अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
Tags: Ballia News Ballia News in Hindi Ballia taza khabar ballia samachar Ballia latest news ballia live ballia today news ballia latest news in hindi ballia khabar basic education department ballia ballia news update Aaz Tak Ballia Purvanchal24 news Purvanchal News Parents were made aware in Shiksha Chaupal BEO had special focus on these points
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments