afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर

afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर

zimbabwe won by 4 wkts : जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। अफगानिस्तान की टीम टी20 फॉर्मेट में कई दिग्गज टीमों को धूल चटा चुकी है। ऐसे में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली है। हालांकि इससे पहले जिम्बाब्वे को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

जिम्बाब्वे के हरारे में खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। गुरबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं अटल ने 3 रन बनाए। उसके बाद हजरतुल्लाह जजई ने 20 और मोहम्मद ईशाक ने 1 रन बनाए।

पांच विकेट जल्दी खो देने के बाद अफगानिस्तान के लिए करीम जन्नत ने धैर्य से खेलते हुए नाबाद 54 रन बनाए। उनका साथ मोहम्मद नबी ने दिया। नबी ने 44 रन बनाए। वहीं अजमतुल्लाह उमरजई ने 13 रनों का योगदान दिया। जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगरवा ने 3 विकेट चटकाए। मुजरबानी ने 1, वेलिंगटन मसाकाद्जा ने 1 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़े छठ पूजा में 27 अक्टूबर से बदली बलिया की यातायात व्यवस्था, यहां समझिएं पूरा रूट डायवर्जन प्लान और पार्किंग स्थल के बारे में

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए जीत हासिल कर ली। जिम्बाब्वे के लिए शानदार ब्रायन बेनेट 49 रन बनाए। उसके अलावा मेयर्स ने 32, बर्ल ने 10 और ताशिंगा मुसेकीवा 16 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। जिम्बाब्वे ने इस लक्ष्य की प्राप्ति 20 ओवर में 6 विकेट खोकर की। अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी करते हुए नवीन उल हक ने 3, राशिद खान ने 1 और नबी ने 1 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़े Transfer List Of Ballia Police : बलिया SP ने बदले आठ थानाध्यक्ष, नगरा SO समेत तीन SI लाइन हाजिर

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला 13 दिसंबर को खेला जाएगा। जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा। उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहले मैच जीतकर जिम्बाब्वे ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया एसपी का बड़ा एक्शन, गोपाल नगर चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड बलिया एसपी का बड़ा एक्शन, गोपाल नगर चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए गोपाल नगर चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड...
बलिया में गर्दन काटकर युवक की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिला शव
बलिया में लाठी-डंडे से पीटकर युवक को मार डाला, एक दिन पहले ही मुम्बई से लौटा था घर
बलिया में 20 नवम्बर को लगेगा रोजगार मेला, पांच अंकों में है वेतन, जानें योग्यता
महिला आरक्षी अनु ने भारतीय महिला कबड्डी टीम में चयनित होकर भारत की जीत में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
19 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
फर्जी दरोगा बन लोगों पर रौब गांठता था सब-इंस्पेक्टर का बेटा, पुलिस ने पकड़ा