afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर

afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर

zimbabwe won by 4 wkts : जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। अफगानिस्तान की टीम टी20 फॉर्मेट में कई दिग्गज टीमों को धूल चटा चुकी है। ऐसे में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली है। हालांकि इससे पहले जिम्बाब्वे को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

जिम्बाब्वे के हरारे में खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। गुरबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं अटल ने 3 रन बनाए। उसके बाद हजरतुल्लाह जजई ने 20 और मोहम्मद ईशाक ने 1 रन बनाए।

पांच विकेट जल्दी खो देने के बाद अफगानिस्तान के लिए करीम जन्नत ने धैर्य से खेलते हुए नाबाद 54 रन बनाए। उनका साथ मोहम्मद नबी ने दिया। नबी ने 44 रन बनाए। वहीं अजमतुल्लाह उमरजई ने 13 रनों का योगदान दिया। जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगरवा ने 3 विकेट चटकाए। मुजरबानी ने 1, वेलिंगटन मसाकाद्जा ने 1 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़े बलिया में EVM और वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए जीत हासिल कर ली। जिम्बाब्वे के लिए शानदार ब्रायन बेनेट 49 रन बनाए। उसके अलावा मेयर्स ने 32, बर्ल ने 10 और ताशिंगा मुसेकीवा 16 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। जिम्बाब्वे ने इस लक्ष्य की प्राप्ति 20 ओवर में 6 विकेट खोकर की। अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी करते हुए नवीन उल हक ने 3, राशिद खान ने 1 और नबी ने 1 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़े बलिया SP ने बताई नए आपराधिक कानूनों की मुख्य विशेषताएं, एक नजर में समझें सबकुछ

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला 13 दिसंबर को खेला जाएगा। जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा। उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहले मैच जीतकर जिम्बाब्वे ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : दोषसिद्ध अभियुक्त को 5 वर्ष सश्रम कारावास, अर्थदंड भी Ballia News : दोषसिद्ध अभियुक्त को 5 वर्ष सश्रम कारावास, अर्थदंड भी
बलिया : OPERATION CONVICTION के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग की प्रभावी...
वारदात के 7 घंटे बाद ही बलिया पुलिस को मिली सफलता, बदमाश का हॉफ एनकाउंटर
26 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में 8 दिसंबर से राष्ट्रीय कुश्ती, प्रतिभाग करेगी 28 राज्यों की टीमें
प्राथमिक विद्यालय और सचिवालय पर चल रहे SIR गणना प्रपत्रों की प्रगति का बलिया DM ने लिया जायजा, दिए निर्देश
Ballia News : कच्ची दारू बनाने वाले चार गिरफ्तार
बलिया में नगर पालिका के सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म