12वीं में मनस्थली के छात्र छात्राओं ने लहराया प्रतिभा का परचम, स्कूल में जश्न का माहौल
Ballia News : CBSE 12वीं में MANASTHALI EDUCATION CENTRE, REOTI, BALLIA का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय के शत प्रतिशत बच्चों ने सफलता अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। छात्र-छात्राओं की बेहतर सफलता से स्कूल में खुशी की लहर है। 94.4% पाकर छात्रा शिवानी शर्मा ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। श्लोक तिवारी 93.2 % के साथ दूसरे एवं श्वेता ओझा 92.8% पाकर तीसरे स्थान पर है।
इनके अलावा विद्यालय के टॉप 10 बच्चों में सुमित ओझा 90.6℅, शिवम सिंह 90.4%, खुशी तिवारी 90%, सिद्धि पटेल 89.2%, पियूष राय एवं प्रदीप कुमार 88.6% तथा संस्कृति पांडे 88.2% पाकर अपना स्थान सुरक्षित किया। प्रधानाचार्य चंद्र मोहन मिश्र ने बताया की हिस्ट्री विषय में श्लोक तिवारी एवं शिवानी शर्मा ने 100 में से 99 अंक तथा श्वेता ओझा ने 100 में से 98 अंक पाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
प्रधानाचार्य चंद्र मोहन मिश्र एवं प्रबंधक डॉ अरुण प्रकाश तिवारी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापकों में रंजीत तिवारी, अविनाश पांडे, पूजा तिवारी, शशिकांत सिंह, प्रियांशु, विनय, त्रिलोचन एवं जया पांडे इत्यादि ने बच्चों का उत्साह वर्धन के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments