बलिया में पति-पत्नी और वो : घरवाली के रहते नई नवेली दुल्हन को लेकर पहुंचा पति, फिर...

बलिया में पति-पत्नी और वो : घरवाली के रहते नई नवेली दुल्हन को लेकर पहुंचा पति, फिर...

बैरिया, बलिया : घर वाली के रहते एक युवक द्वारा बाहर वाली युवती से शादी रचाने का मामला सामने आया है। हद तो तब हो गई जब न सिर्फ पति, बल्कि उसके परिवार वालों ने भी पहली बहू को मारपीट कर घर से निकल दिया। सास, ससुर, ननद, देवर सभी उसके खिलाफ हो गये। मामला रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर नई बस्ती का है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

दोकटी थाना क्षेत्र के दलन छपरा पकड़ी तर निवासी बृजेश गोड़ ने अपनी बेटी बेबी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ दान दहेज देकर पिछले साल 23 मई को श्रीनगर नई बस्ती निवासी दिराम शाह पुत्र राधेश्याम शाह से किया था। शादी के बाद दिराम नौकरी करने के लिए गुजरात चला गया और वहां पर उसने दूसरी शादी रचा ली।

कुछ समय पहले दिराम अपनी दूसरी पत्नी के साथ घर पहुंचा तो सौतन को देख पहली पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह रोने धोने लगी। इस पर पति दिराम के अलावा सास, ससुर, ननद, देवर आदि ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। कहा कि और दहेज लेकर आओ तो तुम्हें रखेंगे। दूसरी वाली को छोड़ देंगे।

यह भी पढ़े Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

मामले की बिरादरी में पंचायत भी हुई थी, किंतु कोई निष्कर्ष नहीं निकला। अंततः पीड़िता के पिता बृजेश गोड़ ने रेवती थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। मामले में जांचों परान्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments

Latest News