बलिया : रिपेयरिंग के लिए आई कार में लगी आग, लैपटॉप भी जला
On



बलिया : शहर कोतवाली क्षेत्र के बहेरी गांव स्थित कोलकाता मोटर्स में रिपेयरिंग के लिए आई कार में शुक्रवार की शाम शार्टसर्किट से आग लग गई। अभी कोई कुछ समझ पाते कि तब तक आग ने विकराल रूप से अख्तियार करते हुए कार को जद में ले लिया। आसपास के लोगों के अथक प्रयास के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया।
कार वैशाली होटल के मालिक जयंत कुमार सिंह की थी। जयंत कुमार सिंह के अनुसार कार रिपेयरिंग के लिए कोलकाता मोटर्स लाया गया था। स्टार्ट करते समय शार्टसर्किट हो गई और कार में आग लग गई। बताया कि कार के अंदर एक लैपटॉप भी था, जो जलकर नष्ट हो गया। अगलगी की घटना के बाद जयंत कुमार सिंह सदमे में है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments
Latest News
29 Oct 2025 20:08:24
बलिया : समुद्र से बहुत दूर होने के बावजूद भी चक्रवातों का असर प्राय: बलिया तक पहुंच ही जाता है।...


Comments