बलिया में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद बिजली तार की जद में आया डीजे, युवक की मौत ; तीन घायल
बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद शनिवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में चार लोग घायल हो गये, जबकि एक की मौत हो गई। घायलों का इलाज रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गये।
बताया जा रहा है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जनपद गाजीपुर का एक डीजे वापस जा रहा था, जो कस्बा रसड़ा से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर अखनपुरा गांव के पास बिजली के तार से टकरा गया। इससे डीजे पर बैठे चार लोग घायल हो गए, जिसमें विशाल नामक युवक की ऑन दि स्पॉट मौत हो गयी। वहीं, 3 का इलाज रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। सभी गाजीपुर जनपद के रहने वाले हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) ने बताया कि पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments