राष्ट्रीय आविष्कार अभियान : ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में चमकें इन स्कूलों के बच्चे

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान : ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में चमकें इन स्कूलों के बच्चे

बैरिया, बलिया : छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने की दृष्टि से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र बैरिया पर सोमवार को किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र ने कहा कि विज्ञान विषयक यह क्विज प्रतियोगिता बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं तार्किक क्षमता के विकास में सहायक होगी। बेसिक शिक्षा के प्रति समाज के दृष्टिकोण को भी बदलेगी।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। साथ ही जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बधाई दिया।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम प्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 6 से 8) के छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने, प्रयोग के विविध अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की प्रकृति, प्रक्रियाओं और विधियो के सम्यक  समझ विकसित करने के उद्देश्य से किया गया। 

उक्त क्विज प्रतियोगिता मे कुल 31 विद्यालय (उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय एव कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय के कुल 121 छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। विकासखण्ड स्तर पर विजेता सर्वश्रेष्ठ 07 बच्चे जनपद स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जनपद स्तर से सर्वश्रेष्ठ दो विज्ञान मॉडल प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता के लिए नामित किए जाएंगे।

यह भी पढ़े बलिया में अभी-अभी भीषण Road Accident, चाचा-भतीजा की दर्दनाक मौत

ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 बच्चों को मेडल, मोमेंटो तथा विज्ञान सम्बन्धी हैंड बुक्स से पुरस्कृत किया गया। इनमें जनपद स्तर पर प्रतिभागिता के लिए 07 बच्चों को चयनित किया गया। इसमें गोलू साहनी उच्च प्राथमिक तालिबपुर, विशाल यादव उच्च प्राथमिक चांदपुर, आयुष सिंह उच्च प्राथमिक भीखा छपरा, राहुल वर्मा उच्च प्राथमिक दया छपरा, नंदिनी सिंह उच्च प्राथमिक चांदपुर, सुजल केशरी उच्च प्राथमिक रानीगंज तथा आकाश भारती उच्च प्राथमिक दया छपरा शामिल है। 

यह भी पढ़े बलिया : नहीं रहे समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अजय सिंह, चहुंओर शोक की लहर

वहीं, ब्लॉक स्तर पर इनके अलावा मुकेश कुमार वर्मा उच्च प्राथमिक मिर्जापुर, नीरज वर्मा उच्च प्राथमिक दया छपरा तथा विशाल यादव उच्च प्राथमिक चांदपुर ने बाजी मारी है। सभी 121 छात्र-छात्राओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र, डायट मेंटर देवेंद्र कुमार सिंह तथा एसआरजी आशुतोष कुमार सिंह तोमर द्वारा नोटबुक, पेन, ज्योमेट्री बॉक्स तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार सिंह, ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ व संचालन भरत प्रसाद गुप्त ने किया।

यह भी पढ़े बाइक सवार बदमाशों ने प्रिंसिपल के सिर में मारी गोली, सामने आया हत्या का लाइव VIDEO 

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया के होम्योपैथिक चिकित्सालयों में 29 डॉक्टर मिले गैरहाजिर, डीएम ने लिया बड़ा एक्शन बलिया के होम्योपैथिक चिकित्सालयों में 29 डॉक्टर मिले गैरहाजिर, डीएम ने लिया बड़ा एक्शन
बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय के अलावा जनपद के 27 होम्योपैथिक चिकित्सालयों का...
लोक आस्था का पर्व हैं छठ पूजा : पं. मोहित पाठक से जानिएं सूर्य उपासना का महत्व और इसके लाभ
VIDEO : बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सेंट्रो कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद ; एक गिरफ्तार
बलिया : नहीं रहे समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अजय सिंह, चहुंओर शोक की लहर
आगि प्रानन में, तूं लगा के चल
ददरी मेला 2024 : राजस्व से संबंधित कार्यों की लगेगी खुली बोली
06 November Ka Rashifal: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य, पढ़ें दैनिक राशिफल