बलिया कोतवाली गेट के सामने कानूनगो को पीटा, दो नामजद समेत 12 पर मुकदमा



बलिया : नगर कोतवाली गेट के सामने बुधवार की दोपहर अधिवक्ताओं ने विकास खंड सोहांव के मौजा करेन्जा क्षेत्र के कानूनगो की जमकर पिटाई कर दिया। इस घटना से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने कानूनगो की तहरीर पर दो नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
तहरीर के मुताबिक, राजस्व निरीक्षक मोतीलाल राम क्षेत्र कथरिया पर कार्यरत हैं। 6 अगस्त को माडल तहसील में लगभग 11.30 बजे राजस्व निरीक्षक अपना सरकारी सरकारी कार्य निपटा रहे थे। आरोप है कि इसी बीच, अधिवक्ता ओमप्रकाश दुबे व उनके पुत्र हर्षित दुबे अन्य साथियों के साथ आकर उनके साथ मारपीट व गाली गलौज किये। जाति सूचक शब्दों से भद्दी-2 गाली देने लगे। सभागार में उपस्थित अन्य लोगो के बीच बचाव से मामला शांत हुआ। आरोप है कि जाते समय गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
इस मामले की शिकायत लेकर बुधवार को पीड़ित राजस्व निरीक्षक मोतीलाल कोतवाली पहुंचे, जहां तहरीर देकर तहसील मुख्यालय लौट रहे थे। आरोप है कि तभी अधिवक्ता ओमप्रकाश दुबे व उनके पुत्र हर्षित दुबे अन्य लगभग 10 व्यक्ति मुझे बुरी तरह से कोतवाली गेट पर ही मारा पीटा। सत्यापित पत्राचली फाड़ दिया। जान से मारने का प्रयास किये तथा धमकी भी दी। कानूनगो को काफी चोटे आई। पुलिस ने कोतवाली के बाहर पीटे गये कानूनगो की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
उधर, अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। अधिवक्ताओं का आरोप था कि जनपद के लेखपाल व कानूनगो बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते है। उनके द्वारा मारपीट करने का आरोप बेबुनियाद है। उधर, अधिवक्ताओं की ओर से वादी प्रेम शंकर यादव निवासी चौरा ने तहरीर दी है कि सात जुलाई को हम अपने अधिवक्ता के साथ तहसील बलिया में एसडीएम से शिकायत करने गए हुए थे। जहां हल्का कानूनगो मोतीलाल राम व लेखपाल विपिन सिंह ने उनसे 50 हजार रुपया मांगा। कहा कि बिना पैसा दिए काम नहीं होगा। विरोध किया तो उनके साथ गाली-गलौज किया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments