बलिया : अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए मानव सम्पदा पोर्टल से जुड़ी बड़ी खबर, दिसंबर माह के वेतन को लेकर डीएम ने दिये यह निर्देश

बलिया : अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए मानव सम्पदा पोर्टल से जुड़ी बड़ी खबर, दिसंबर माह के वेतन को लेकर डीएम ने दिये यह निर्देश

Ballia News : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी विभाग के आहरण वितरण अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनवरी से वेतन भुगतान मानव संपदा पोर्टल से ही किया जाए। इसके साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों के सेवा संबंधी कार्यों का निस्तारण इसी पोर्टल के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। ऐसा नहीं करने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मानव संपदा के संबंध में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए। कहा कि इससे एक तरफ जहां कर्मचारियों को सहूलियत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर सेवा संबंधी अभिलेख मेंटेन रखने में भी साफ पारदर्शिता दिखेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि दिसंबर का वेतन, जो जनवरी में मिलेगा, वह मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही जारी किया जाए। इसके अलावा सर्विस बुक को मानव संपदा पोर्टल पर ई-सर्विस बुक के रूप में परिवर्तित करते हुए सभी प्रकार के अवकाश एवं एसीपी आदि अन्य सेवा संबंधी कार्यों का निस्तारण जनवरी से इसी पोर्टल के माध्यम से किया जाए।

वर्ष 2023 24 की वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन दाखिल की जाए। किसी अधिकारी कर्मचारी के ट्रांसफर के बाद कार्यमुक्त किए जाने एवं कार्यभार ग्रहण करने की कार्यवाही भी मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही होगी। उन्होंने सभी आहरण वितरण अधिकारियों का निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री जी के इन निर्देशों का पूरी जिम्मेदारी व गंभीरता से अनुपालन सुनिश्चित कराएं, अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई के जिम्मेदार स्वयं होंगे।

यह भी पढ़े बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर

मुख्य कोषाधिकारी हिमांचल यादव ने पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि अगर किसी को कोई भ्रांति हो तो पहले ही दूर कर लें। बैठक में सीएमओ डॉ विजयपति द्विवेदी, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव यादव, जिला विकास अधिकारी उमेश मणि त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी सहित जिले के समस्त विभागों के आहरण वितरण अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video