फर्स्ट डिवीजन से चुके बलिया के मतदाता : नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, डीएम-एसपी रहे गतिशील

फर्स्ट डिवीजन से चुके बलिया के मतदाता : नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, डीएम-एसपी रहे गतिशील

बलिया। जिले की 12 निकायों के 125 मतदान केंद्रों पर गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। सुबह सात बजे से शुरु मतदान में 56.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों की आहुति दी। इसके साथ ही सभी 12 निकायों में 134 चेयरमैन और 815 सभासद पद के प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिका में लॉक हो गया, जो 13 मई को मतगणना के बाद खुलेगा।

जिले की दो नगर पालिका बलिया और रसड़ा के अलावा चितबड़ागांव, बिल्थरारोड, नगरा, रतसरकलां, सिकन्दरपुर, मनियर, बांसडीह, रेवती, सहतवार, बैरिया नगर पंचायत में एक-एक पिंक बूथ और सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से सभी निकायों को 16 जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया था। 

IMG-20230511-WA0126

यह भी पढ़े Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड

जिले 53 मतदान केंद्र संवेदनशील, 60 अति संवेदनशील और 12 अति संवेदनशील प्लस की सूची में थे। सुबह सात बजे से 423 बूथों पर मतदान शुरू हुआ। यहां 3 लाख 46 हजार 737 मतदाता थे, लेकिन 56.17 प्रतिशत ने ही मतदान किया। नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्षता से कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व एसपी राजकरन नय्यर अनवरत चक्रमण करते रहे।  

यह भी पढ़े बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल

ज़िलाधिकारी ने सबसे पहले बलिया नगर स्थित सभी बूथों का निरीक्षण किया। उसके बाद बैरिया, सिकंदरपुर, बांसडीह, सहतवार, रेवती, चितबड़ागांव,मनियर,नगरा और रतसर कलां गए। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक सभी बूथों पर गए और वहां पर चल रहे मतदान का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान में लगे कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उनसे बातचीत की। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा संबंधी इंतजाम देखें। 

IMG-20230511-WA0110

जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सतर्कता से जनपद में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक संवेदनशील बूथों पर कई बार गए और वहां पर चल रही मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते रहे। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक जनता से अपील करते रहे कि वह लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने आए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने भीड़ वाले स्थानों का कई बार निरीक्षण किया और जहां भी भीड़ दिखाई दी, उन लोगों को घर जाने की हिदायत देते रहे। सभी बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए। साथ ही दिव्यांग जनों को मतदान कराने के लिए जिला दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा व्यवस्था की गई थी जिससे दिव्यांगों को मतदान करने में किसी प्रकार की समस्या ना आए।

नगर निकाय चुनाव मतदान प्रतिशत 

बलिया- 47.43
रसड़ा- 64.27
चितबडागांव- 64.26
नगरा- 58.31
बेल्थरा- 61.86
सिकंदरपुर- 61.06
मनियर- 53.93
बांसडीह- 59.32
सहतवार- 59.54
रेवती- 64.05
बैरिया- 56.01
रतसर कलां- 57.41

स्ट्रांग रूमों का भी लिया जायज़ा

अधिकारी द्वय ने सभी तहसीलों पर बने स्ट्रांग रूमो का भी निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूमो में लगे सीसीटीवी कैमरो को भी देखा। साथ ही मतगणना वाले दिन होने वाली मतगणना कक्षों का भी निरीक्षण किया।

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर
12 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...