Ballia News : शेटरिंग करते समय गिरा मजदूर, उपचार के दौरान मौत

Ballia News : शेटरिंग करते समय गिरा मजदूर, उपचार के दौरान मौत

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव में नवनिर्मित मकान की शेटरिंग करते समय गिरने घायल मजदूर वीरेंद्र गोंड (50) की मौत मऊ के अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बताया जाता है कि मझौंवा गांव में नवनिर्मित मकान के ऊपरी तल की शेटरिंग हो रही थी। शेटरिंग कार्य में लगे टंगुनिया गांव निवासी वीरेंद्र असंतुलित होकर नीचे गिर गया। सीएचसी सीयर से चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

Post Comments

Comments