आप नेता सुनील यादव ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना, बोले...

आप नेता सुनील यादव ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना, बोले...

आजमगढ़ : आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी इंजीनियर सुनील कुमार यादव ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार हर मामले में फेल है। आज प्रदेश में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। इतना ही नहीं, लगाये गये बिजली उपकरणों के पुराने होने के चलते लो वोल्टेज और फाल्ट की समस्याएं आम बात हो गयी हैं।

अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए आप नेता ने कहा कि उनके द्वारा कई ब्लाकों का सर्वे कराया गया, जिसमें करीब 1200 लोगों की समस्याओं के बारे में पता चला कि पूरी बिल जमा करने के बाद कुछ ही दिनों में भारी भरकम बिल का मैसेज आता है। वह इसके बावत विभाग में संपर्क करने जाते हैं तो पता चलता है बिल मैसेज आई बिल का कई गुना है। ऐसी शिकायतें आये दिन होती रहती हैं।

सरकार जहां व्यवस्था सुधारने के नाम पर इलेक्ट्रानिक, प्रीपेड मीटर लगा रही है, वहीं इन सब संसाधनों के आने के बाद समस्याएं घटने की बजाय बढ़ना शुरू हो गयी हैं। इंजीनियर सुनील कुमार यादव ने कहा कि कहीं-कहीं तो यह भी मामला सामने आया है कि मीटर लगाया, पर बिजली का कनेक्शन जोड़ा नहीं और बिल आ गयी।

यह भी पढ़े बलिया में भीषण Road Accident : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, चार लड़कों की दर्दनाक मौत

बीते चुनाव पर प्रकाश डालते हुए आप नेता ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में अधिकारी, कर्मचारी से लेकर पूरा तंत्र भारतीय जनता पार्टी की मुट्ठियों में रहकर काम करता है। नतीजा चुनाव परिणाम में नजर आता है। उन्होंने बताया कि कहीं-कहीं तो अबकी बार ऐसा भी हुआ है, जहां 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया, पर इस चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को भारी वोट मिले हैं।

यह भी पढ़े Ballia News : बेटी की मौत पर थाने पहुंचे पिता, जेठ गिरफ्तार

उप्र के उपचुनाव में कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें साफ दिखाई दिया कि पुलिसकर्मियों द्वारा वोटरों को वोट देने से रोका गया। उन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई भी की गई। सवाल यह उठता है कि जब वोट देने से रोका गया तो कार्रवाई के साथ चुनाव क्यों नहीं निरस्त किया गया ? इससे जाहिर हो रहा है कि सत्ताधारी राज्यों में भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए हर हथकण्डा अपनाया।

एक सवाल के जबाब में आप नेता ने कहा कि सिर्फ संभल को ही क्यों मुद्दा बनाया जा रहा है, प्रदेश में तमाम दंगे हुए हैं, जो यह साबित कर रहे हैं कि प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल है। कहा कि बिजली सहित तमाम मुद्दों को लेकर वह निवर्तमान सांसद दिनेश लाल निरहुआ से मुलाकात किये थे, लेकिन कोई भी सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया। इस समय वर्तमान में इण्डिया गठबन्धन के सांसद धर्मेन्द्र यादव से भी उनकी मुलाकात हुई, जिसके बाद सांसद धर्मेन्द्र यादव द्वारा बैठक के माध्यम से समस्याओं के बावत सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कहा कि जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर लगातार आवाज उठाई जायेगी। आजमगढ़ में कंपनियों से लेकर बाहरी निवेश पर पूरा फोकस किया जायेगा, जिससे जनपद का विकास हो सकें। 

Post Comments

Comments

Latest News

शादी के बाद दुल्हन फरार : मुझे मेरी बीबी दिलाओ… गले में पोस्टर लटकाए SP ऑफिस पहुंचा युवक शादी के बाद दुल्हन फरार : मुझे मेरी बीबी दिलाओ… गले में पोस्टर लटकाए SP ऑफिस पहुंचा युवक
अलीगढ़ : मुझे मेरी बीवी दिलाओ... लिखा पोस्टर लेकर सोमवार को एक युवक अलीगढ़ SP ऑफिस पहुंचा, जिसे देखने वालों...
बलिया के इस प्रधानाध्यापक पर बड़ी कार्रवाई के संकेत, एडी बेसिक ने बीएसए को लिखा पत्र, कुछ बाबू भी चपेट में
9 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल
Ballia News : आग से जली पिकअप और दो गुमटी
Ballia News : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात, चार महिलाओं समेत नौ घायल
Ballia में कुश्ती नेशनल का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन, मेजबान उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम आगाज