बलिया : ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों का हस्ताक्षर अभियान, मांगें पूरी होने तक संघर्ष का ऐलान




Ballia News : उत्तर पप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में बीआरसी बांसडीह पर समस्त अध्यापकों की बैठक हुई। इसमें ऑनलाइन उपस्थिति पर सहमत/असहमत को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें सभी अध्यापकों ने ऑनलाइन उपस्थिति पर अपनी असहमति व्यक्त करते हुए हस्ताक्षर किया। वहीं, संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा। संगठन का जो निर्देश होगा, उसे पालन किया जायेगा।
अभियान में अध्यक्ष जय प्रकाश, मंत्री आदित्य यादव, संतोष तिवारी, देवेश सिंह व संतोष पाण्डेय ने अपना विचार रखा। इस अवसर पर एहसानुल हक़, गुरुदेव सिंह, सतीश सिंह, बन्दना गुप्ता, साधना यादव, सुमित्रा यादव, सत्य देवी, प्रियंका पाठक, प्रिया देवी, फहमीदा खातून, जितेन्द्र, प्रेमचंद, राहुल पाल, मु. अशरद, अभिषेक सिंह, परमहंस मौर्या, मनिन्दर सिंह, कौशल सिंह, जयशंकर प्रसाद, विशाल मिश्र, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता कृष्ण कुमार सिंह ने किया।


Comments