बलिया पुलिस को रेलवे क्रांसिंग पर मिली बड़ी सफलता, एसपी ने किया खुलासा

बलिया पुलिस को रेलवे क्रांसिंग पर मिली बड़ी सफलता, एसपी ने किया खुलासा

Ballia News : रसड़ा कोतवाली पुलिस टीम ने मोबाइल दुकान में चोरी की घटना का सफल अनावरण करने के साथ ही पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 62 मोबाइल फोन, 21 ईयर फोन, 09 नेक बैण्ड, 15 एडाप्टर चार्जर, 06 पावर बैंक, 294 मोबाइल बैटरी और 254 मोबाइल फोन का फोल्डर  डिस्प्ले बरामद किया है। 
 
एसपी डॉ. ओमबीर सिंह ने बताया कि 6 जनवरी को थाना रसड़ा पर वादी मुकदमा ने सूचना दी कि भगत सिंह तिराहे के पास श्रीनाथ कटरे में उसकी मोबाइल फोन और एसेसरीज की दुकान है। 5 जनवरी की रात उसकी दुकान का सटर काटकर चोरों ने मोबाइल, फोल्डर, इयर बड, बैट्री, चार्जर इत्यादि सामान चुरा लिया है।  धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस पंजीकृत करने के साथ ही प्रभारी निरीक्षक रसड़ा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर सार्थक प्रयास किया जा रहा था।
 
 
रविवार की रात्रि रसड़ा पुलिस टीम के उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह, प्रशिक्षु उप निरीक्षक दुर्गेश गोड़ मय फोर्स गस्त के दौरान भगत सिंह तिराहे के पास मौजूद थे। इसी बीच, मुखबिर की सूचना पर रसड़ा पुलिस टीम मन्दा रेलवे क्रासिंग पर घेराबन्दी कर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद एक ई-रिक्शा आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने रोकर उसमें बैठे लोगों को पकड़ लिया गया।
 
पकड़े व्यक्तियों में मनोज कुमार पुत्र रामदेव (निवासी मन्दा, थाना रसड़ा, बलिया), राजू कुमार पुत्र राम नन्द राम (निवासी मन्दा, थाना रसड़ा, बलिया), रितेश कुमार पुत्र विरेन्द्र राजभर (निवासी कटया, थाना रसड़ा, बलिया), साधु पुत्र सुरेन्द्र राम (निवासी मन्दा, थाना रसड़ा, बलिया) व एक बाल अपचारी शामिल है। इनके कब्जे से बोरी, कार्टून व ट्राली बैंग में रखा चोरी की 62 मोबाइल इत्यादि सामान बरामद हुआ। वहीं, चालक की सीट के अंदर से एक ग्रैन्डर (कटर मशीन) बरामद हुई। सभी अभियुक्तों को नियमानुसार गिरफ्तार करने के साथ ही बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। 
 
बाल अपचारी ने बताया कि ई-रिक्शा यूपी 60 बीटी 6099 उसके चाचा का है, जिसे मांगकर कभी कभी चला लेता हूं। सवारी में चलाकर कमाता हूं। अभियुक्तों नें बताया कि 5 जनवरी की रात श्रीनाथ मार्केट कटरा स्थित श्रीनाथ मोबाइल संगम भगत सिंह तिराहा के पास रसड़ा के यहा से हम सभी मिलकर दुकान के सटर का लाँक ग्राइन्डर मशीन से काटकर मोबाइल की दुकान से मोबाइल व मोबाइल पार्ट चोरी कियें थे। उसी माल को लेकर ई-रिक्शा से मऊ बेचने के लिए जा रहें थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह, दुर्गेश गोड़ व राहुल राय, हेड कां. संदीप कुमार सिंह, अरविन्द यादव, हरिवंश यादव व सुरेश कुमार तथा कां. संतोष कुमार शामिल रहे। 
 
रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में दिवंगत रसोईया के घर सहयोग की पोटली लेकर पहुंचा प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया में दिवंगत रसोईया के घर सहयोग की पोटली लेकर पहुंचा प्राथमिक शिक्षक संघ
बलिया : इंसानियत और मानवता की झलक अगर कहीं दिखती है, तो वह है बेसिक शिक्षा विभाग। जी हां !...
इन-इन तारीखों को निरस्त रहेगी यह पैसेंजर ट्रेन, इनका बदला रूट
Half Encounter in Ballia : गलत काम में शामिल युवक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशित, 16 दिसंबर तक दावे-आपत्तियां
4 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
हे भगवान ! मंत्री संजय निषाद को सद्बुद्धि दें... बलिया में भाजपा नेता के नेतृत्व में बुद्धि-शुद्धि हवन
बलिया के समस्त प्रधानाध्यापक ध्यान दें ! बहुत महत्वपूर्ण हैं बीएसए का यह आदेश