बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ऐसे पकड़ में आया लूटेरा ; दर्ज है 22 मुकदमें




बलिया : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट, सर्विलांस व सुखपुरा थाने की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने ओमप्रकाश साहनी उर्फ बक्सी पुत्र रामनाथ साहनी (निवासी गोड़ा थाना सदर कोतवाली जनपद गाजीपुर) गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त 22 मुकदमों में वांछित है।
सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव व स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक अजय यादव मय हमराह हेड कां. जसवीर सिंह, राकेश कुमार यादव, लवकेश पाठक व रोहित यादव, कां. अर्जुन यादव, विनोद रघुवंशी, विकास सिंह, श्याम कुमार, महेश कुमार, शशिभूषण व मंजीत यादव तथा थाना सुखपुरा पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह मय हमराह कां. लव कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, सुनील कुमार व परशुराम देखभाल क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिया पर मौजूद थे।
इसी बीच, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार सरोज अपने हमराही कां. महेन्द्र कुमार के साथ आ गये। इसी दौरान स्वाट व सर्विलांस टीम मय मुखबिर को साथ लेकर बहादुर नहर पुलिया से पठखौली नहर तिराहे की तरफ बढ़ी। कुछ दूरी पर एक लाल काली पल्सर पर एक लड़का बैठा दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। पकडे अभियुक्त के पास से लूट की दो चैन पीली धातु, एक तमंचा देशी 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments