बलिया पुलिस को मिली सफलता, चाकूबाज युवक गिरफ्तार
On




Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान बांसडीहरोड थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने चाकूबाज अभियुक्त को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घायल युवक का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को वादी गुलाब तुरैहा पुत्र फौजदारी तुरैहा (निवासी : शेर, थाना बांसडीह रोड,) ने तहरीर दी कि 30 नवम्बर 2023 रात करीब 07.30 बजे मेरे भाई मनोज तुरैहा को बासंडीह रोड बाजार में अण्डे की दुकान पर बाइक हटाने की बात पर श्रीभगवान यादव पुत्र मुक्तेश्वर यादव (निवासी : सहपुरवां, थाना बांसडीह रोड, बलिया) ने जान मारने की नियत से चाकू मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। तरहीर के आधार पर पुलिस ने धारा 307, 504, 506 भादवि पंजीकृत करने के साथ ही उप निरीक्षक अल्पेश्वर को विवेचना सौप दी।
पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के मात्र 18 घण्टे के अन्दर मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त श्रीभगवान यादव पुत्र मुक्तेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया। अभियुक्त को पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया। पुलिस टीम में हेड कां. अंकुल सिंह यादव व संदीप गुप्ता शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश


Related Posts
Post Comments
Latest News
12 May 2025 08:33:19
UP News : यूपी के मेरठ जिले के लावड़ कस्बे में दबिश के दौरान महिलाओं को पीटने के मामले में...
Comments