बलिया : ऑनलाइन अटेनडेंस पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन 7 जुलाई को करेगा मंथन, फिर...




बलिया : डिजिटाइजेशन (ऑनलाइन अटेनडेंस) को लेकर बिशिष्ट बी.टी.सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. सात जुलाई को दोपहर 12 से 2 बजे तक गूगल मीट करेगा। इसमें संगठन प्रदेश, मंडल व जनपद के समस्त पदाधिकारियों के साथ आगे की लड़ाई कैसी और किस तरह हो? पर मंथन करेगा।
बिशिष्ट बी.टी.सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बलिया के मंत्री धीरज राय ने बताया कि डिजिटाइजेशन (ऑनलाइन अटेनडेंस) को लेकर बिशिष्ट बी.टी.सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र मुख्यमंत्री तक पहुंच चुका है, फिर भी इस प्रकरण पर सरकार और विभाग द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। यही नहीं, उसे लागू करने के लिए जोर दिया जा रहा है।
शिक्षकों में विद्यालय तक हड़बड़ी में जान को जोखिम में डालकर पहुंचने को लेकर रोष व्याप्त है। चूंकि संगठन पूर्व से ही इस लड़ाई में शिक्षकों के साथ खड़ा है। आगे की लड़ाई कैसी और किस तरह हो, इसके लिए संगठन 7 जुलाई को अपने समस्त प्रदेश/मंडल व जनपद पदाधिकारियों के साथ दिन में 12 से 2 बजे तक गूगल मीट करेगा।


Comments