राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बलिया : मनियर में अमित तिवारी अध्यक्ष एवं सतीश कुशवाहा महामन्त्री निर्वाचित




बलिया : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, प्राथमिक संवर्ग बलिया की ब्लॉक इकाई मनियर का चुनाव बीआरसी मनियर के प्रांगण में निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह (अध्यक्ष, बांसडीह) तथा पर्यवेक्षक विनोद कुमार तिवारी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बेरूवारबारी) की देखरेख में सम्पन्न हुआ।निर्धारित समस्त पदों पर एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त होने के कारण सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग, बलिया के जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह ने निर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री का स्वागत करते हुए बताया कि मजबूत संगठन से ही शिक्षकों की समस्याओं को दूर कराया जा सकता है। शिक्षकों के हितों को सुरक्षित रखना ही संगठन का उद्देश्य है। उन्होंने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि संगठन का प्रत्येक पदाधिकारी अपने दायित्वों को निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर संगठन की विचारधारा को मजबूती प्रदान करने में अपना अमूल्य योगदान देंगे। जिला कार्यकारिणी के प्रतिनिधियों सहित ब्लॉक के वरिष्ठ प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक साथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में विद्या सागर सिंह संरक्षक, अमित तिवारी को अध्यक्ष, सतीश कुशवाहा को महामंत्री, रोहित कुमार सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष, अवनींद्र यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अविनाश सिंह को उपाध्यक्ष, दिनकर यादव, मुहम्मद तनवीर को मंत्री, जितेंद्र रावत को कोषाध्यक्ष, संजीवन कुमार, अंशुमान गांधी को संगठन मंत्री, राघवेंद्र यादव व इरशाद अहमद को संयुक्त मंत्री तथा अभिषेक गुप्ता प्रवक्ता के साथ अजय कुमार मौर्य, अनिल गुप्ता, रुपेश मिश्रा निर्वाचित हुए। ब्लॉक कार्यकारिणी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को जिला सह संयोजक प्रमोद कुमार सिंह द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है। सभी से अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करने की आशा रखता हूं । उन्होंने कहा कि शिक्षक मर्यादा के तहत सभी अध्यापकों को एकता के सूत्र में पिरोकर अपने इस ब्लॉक को जिला स्तर पर श्रेष्ठ ब्लॉक के रूप में प्रस्तुत करेंगे। महामंत्री ने कहा कि शिक्षकों के हितों की रक्षा हर स्तर पर की जाएगी। शिक्षक हित को लेकर संगठन सदैव मुखर रहेगा तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कराया जाएगा। अध्यक्षता विद्या सागर सिंह व संचालन सतीश कुमार कुशवाहा ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सहसंयोजक प्रमोद कुमार सिंह, अमरेंद्र बहादुर सिंह, कृष्णा नंद पाण्डेय सहित संजीव कुमार सिंह ओंकारनाथ सिंह, अखिलेश कुमार, रजनीश कुमार चौबे, मुकेश कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, कर्ण प्रताप सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, शुभम कुमार सिंह, अमित कुमार यादव, निर्भय नारायण सिंह, शिवानन्द कुमार, संतोष यादव, शशिप्रभा सिंह, अर्चना भारती, कृष्णा पांडेय, रंजना पांडेय, कृष्णा चौहान, विजय कुमार यादव, जितेंद्र गुप्ता, विद्या वर्मा,संजय पासवान, राघवेंद्र प्रताप यादव, छोटेलाल, अखिलेश कुमार सिंह, यूसुफ़ अंसारी, राकेश कुमार, मनोज कुमार, कंचन, नियाज़ अहमद आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।


Comments