बलिया : दीवाली स्नेह मिलन में दिखा संस्कृति और सभ्यता का अद्भूत संगम

बलिया : दीवाली स्नेह मिलन में दिखा संस्कृति और सभ्यता का अद्भूत संगम


बलिया। संस्कार भारती के तत्वाधान में पं केपी मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय रामपुर में संगीत एवं कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ। अपनी संस्कृति व सभ्यता से अवगत कराने के उद्देश्य से हर वर्ष की भांति इस बार भी दीवाली स्नेह मिलन के उपलक्ष्य में यह आयोजन हुआ। इसके बाद सभी ने मिलकर वीरवार बाबू कुंवर सिंह की मूर्ति के पास मिट्टी के दीए जलाकर संपूर्ण वातावरण को प्रकाशमय कर दिया।


इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष पंडित राजकुमार मिश्र ने सरस्वती वंदना एवं विद्यालय का ध्येय गीत प्रस्तुत कर किया। इस अवसर पर साहित्यकार डा भोला प्रसाद अग्न्या ने कहा कि जन-जन को अपनी संस्कृति एवं संस्कार से अवगत कराने के साथ दीपावली त्यौहार के अवसर पर पर एक-दूसरे को जोड़ने की जो जिम्मेदारी संस्कार भारती ने ली है, वह सराहनीय कदम है। इसमें सब को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। कहा कि संगीत एवं साहित्य का चोली दामन का साथ है। संगीत सदा से ही साहित्य में प्राण फूंकने का काम की है। लाल साहब शहर हुआ शिवजी पांडे 'रसराज' ने अपनी कविता और कन्हैया पांडे ने समस्या प्रधान गीत के माध्यम से लोगों को अपनी संस्कृति और सभ्यता को याद रखने पर बल दिया। वहीं दिव्या चौबे ने मां को समर्पित कविता प्रस्तुत की। ओमप्रकाश, रामकुमार तिवारी, अशोक जी पत्रकार, हरेंद्र मिश्र, ज्ञानेंद्र पांडे (प्रधानाचार्य), रमेश चंद्र श्रीवास्तव, पवन पाल, पीयूष चतुर्वेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में रश्मि पाल, अदिति मिश्रा, निशा कुशवाहा, संजना वर्मा, अभय सिंह कुशवाहा, अवनीश पांडे, राहुल रावत, रिपुंजय तिवारी, परितोष त्रिपाठी, धीरज गुप्ता, रोहन, विपुल आदि ने मिलकर परम्परागत गीत-संगीत का कार्यक्रम किया। अंत में संस्कार भारती के मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Tags: Ballia

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia में बड़े भाई ने कर दिया कांड, छोटा रेफर Ballia में बड़े भाई ने कर दिया कांड, छोटा रेफर
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के उधौ दवनी गांव में मामूली विवाद के बीच बड़े भाई ने छोटे भाई पर...
चकबंदी कार्यालय की गंदगी और अव्यवस्थाओं पर BALLIA DM सख्त
Ballia News : बूथवार एचडी वोटर्स की सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने का निर्देश
बलिया में 'फेफना खेल महोत्सव' : 100 मीटर दौड़ में ऊषा और विक्की को स्वर्ण
बलिया में दिवंगत रसोईया के घर सहयोग की पोटली लेकर पहुंचा प्राथमिक शिक्षक संघ
इन-इन तारीखों को निरस्त रहेगी यह पैसेंजर ट्रेन, इनका बदला रूट
Half Encounter in Ballia : गलत काम में शामिल युवक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार