बलिया : सभी मंडलों में भाजपा के आईटी संयोजक नियुक्त, देखें पूरी लिस्ट
On



बलिया। भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू की संस्तुति पर आईटी विभाग के जिला संयोजक आर्केश कुमार दुबे ने जनपद के सभी मण्डलों के लिए आईटी संयोजक नियुक्त किया है। जारी सूची के मुताबिक बेल्थरारोड से रौनक गुप्ता, सीयर से आलोक गुप्ता, नगरा से अनुज प्रताप सिंह, भीमपुरा से मनीष सिंह, मालीपुर से सुधीर चौहान, रसड़ा से नगर सूरज पांडे, रसड़ा पूर्वी से सतीश मौर्य, रसड़ा पश्चिम से कृष्ण सिंह, चिलकहर से रोशन उपाध्याय, चोगड़ा से मृत्युंजय गिरी, सिकन्दरपुर से अभिमन्यु वर्मा, नवानगर से आशु राजभर, पन्दह से वेद प्रकाश श्रीवास्तव, खेजूरी से मुकेश सिंह, सागर पाली से विक्की सिंह, सोहांव से हिमांशु राय, गड़वार से शिवम सिंह, चितबड़ागांव से आनंद सिंह, बलिया नगर से संजय गुप्ता, हनुमानगंज से आशीष श्रीवास्तव, दुबहर से रणजीत दुबे, छाता से आदर्श सिंह, बांसडीह से अग्निवेश गुप्ता, बेरूआरबारी से राजेश शर्मा, रेवती से संजय ठाकुर, सहतवार से ज्ञान प्रकाश सिंह, मनियर से खड़क बहादुर रावत, बैरिया से विजय दूबे, मुरली छपरा से अमन सिंह, सुरेमनपुर से अमित पांडेय, बेलहरी से अभय सिंह को आईटी संयोजक नियुक्त किया गया है।जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने सभी नवनियुक्त आईटी संयोजक को शुभकामना देते हुए कहा कि अब केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी कार्यो की जानकारी घर-घर तक पहुंचेगी।
Tags: बलिया खबर

Related Posts
Post Comments

Latest News
27 Jan 2026 12:36:27
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के हल्दी स्थित प्राथमिक विद्यालय नम्बर 2 में ध्वजारोहण कर 77वां गणतंत्र दिवस बड़े...



Comments