बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ये है पूरा मामला

बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ये है पूरा मामला


नगरा। नगरा पुलिस एवं स्वाट टीम ने शुक्रवार की शाम रघुनाथ पुर मोड़ के समीप मुखबिर की सूचना पर दो बाइक के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया। चोरों के पास से असलहा, जिंदा कारतूस व गांजा बरामद हुआ। वहीं एक अभियक्त की निशानदेही पर उसके घर से चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया।

नगरा थाना प्रभारी यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हमराहियों एवं स्वाट टीम के साथ कोलंबस स्कूल सिसवार के समीप खड़ा था, तभी सूचना मिली कि चोरी की दो बाइक के साथ पांच बाइक चोर कही बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे है। 

पुलिस व स्वाट टीम तत्परता दिखाते हुए रघुनाथ पुर मोड़ पर पहुंची, तभी दो बाइक पर पांच लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो वे पीछे घूमकर भागने लगे। इसपर पुलिस ने घेरबंदी कर सभी को पकड़ लिया तथा जमा तलाशी ली तो बदमाशों के पास से दो अदद .315 बोर का तमंचा, दो  जिंदा कारतूस 315 बोर व 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ। 

इनकी गिरफ्तारी

पूछताछ पर आरोपियों ने अपना नाम पता बबलू कुमार उर्फ भोला, संतोष राजभर निवासी सरायां बगदौरा, थाना नगरा, जयशंकर उर्फ डुलडुल निवासी इसारी सलेमपुर थाना नगरा, दीपू कुमार निवासी विशुनपुरा थाना गडवार व प्रदीप भारती निवासी पहेसर थाना पकड़ी बताया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपियों ने बताया कि दोनों बाइक चोरी की है। एक अभियुक्त दीपू कुमार ने बताया कि चोरी की एक स्कूटी उसके घर पर है। पुलिस देर न करते उसके घर विशुनपुरा, थाना गड़वार में छापेमारी कर स्कूटी बरामद कर लिया। पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने चोरी, आर्मस्स एक्ट तथा मादक पदार्थो की तस्करी आदि धाराओं में पाबंद कर न्यायालय चालान कर दिया। 

पुलिस व स्वाट टीम

अन्तर्जनपदीय बाइक चोरी गिरोह को पकड़ने वाली टीम में एसआई मायापति पांडेय, अखिलेश यादव, कांस्टेबल राजेश सिंह, विमलेश सिंह, सतेंद्र यादव व स्वाट टीम श्यामसुंदर व अनूप सिंह की भूमिका सराहनीय रही।


देवनारायण प्रजापति 'देवा भाई'

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में TET की अनिवार्यता के खिलाफ प्राशिसं ने दिखाई ताकत, कलेक्ट्रेट में इस बात पर अड़े रहे शिक्षक बलिया में TET की अनिवार्यता के खिलाफ प्राशिसं ने दिखाई ताकत, कलेक्ट्रेट में इस बात पर अड़े रहे शिक्षक
बलिया : उत्तर‌ प्राथमिक ‌शिक्षक संघ बलिया के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों के साथ विशाल धरना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी...
रैंक D पर इस अफसर को मिली बलिया DM की फटकार, कई एडीओ-बीडीओ का वेतन रोकने का निर्देश
बलिया में शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान स्वाहा
बलिया में फंदे से लटका मिला युवक का शव, मच हड़कम्प
बलिया में राशन दुकान पर दो पक्षों में जमकर मारपीट
बलिया में शिक्षक-शिक्षिका से दिनदहाड़े लूट, विरोध करने पर शिक्षक को गोली से उड़ाया
शिक्षकों के लिए खुशखबरी : TET की अनिवार्यता पर सीएम योगी का बड़ा फैसला