बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ये है पूरा मामला
On



नगरा। नगरा पुलिस एवं स्वाट टीम ने शुक्रवार की शाम रघुनाथ पुर मोड़ के समीप मुखबिर की सूचना पर दो बाइक के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया। चोरों के पास से असलहा, जिंदा कारतूस व गांजा बरामद हुआ। वहीं एक अभियक्त की निशानदेही पर उसके घर से चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया।
नगरा थाना प्रभारी यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हमराहियों एवं स्वाट टीम के साथ कोलंबस स्कूल सिसवार के समीप खड़ा था, तभी सूचना मिली कि चोरी की दो बाइक के साथ पांच बाइक चोर कही बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे है।
पुलिस व स्वाट टीम तत्परता दिखाते हुए रघुनाथ पुर मोड़ पर पहुंची, तभी दो बाइक पर पांच लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो वे पीछे घूमकर भागने लगे। इसपर पुलिस ने घेरबंदी कर सभी को पकड़ लिया तथा जमा तलाशी ली तो बदमाशों के पास से दो अदद .315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर व 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
इनकी गिरफ्तारी
पूछताछ पर आरोपियों ने अपना नाम पता बबलू कुमार उर्फ भोला, संतोष राजभर निवासी सरायां बगदौरा, थाना नगरा, जयशंकर उर्फ डुलडुल निवासी इसारी सलेमपुर थाना नगरा, दीपू कुमार निवासी विशुनपुरा थाना गडवार व प्रदीप भारती निवासी पहेसर थाना पकड़ी बताया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपियों ने बताया कि दोनों बाइक चोरी की है। एक अभियुक्त दीपू कुमार ने बताया कि चोरी की एक स्कूटी उसके घर पर है। पुलिस देर न करते उसके घर विशुनपुरा, थाना गड़वार में छापेमारी कर स्कूटी बरामद कर लिया। पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने चोरी, आर्मस्स एक्ट तथा मादक पदार्थो की तस्करी आदि धाराओं में पाबंद कर न्यायालय चालान कर दिया।
पुलिस व स्वाट टीम
अन्तर्जनपदीय बाइक चोरी गिरोह को पकड़ने वाली टीम में एसआई मायापति पांडेय, अखिलेश यादव, कांस्टेबल राजेश सिंह, विमलेश सिंह, सतेंद्र यादव व स्वाट टीम श्यामसुंदर व अनूप सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
देवनारायण प्रजापति 'देवा भाई'
Tags: बलिया खबर

Related Posts
Post Comments

Latest News
20 Jan 2026 06:46:34
मेषव्यावसायिक स्थिति आपकी थोड़ी सी इस समय असहज कर सकती है, लेकिन नुकसान नहीं होगा। परिणाम अच्छा आएगा। प्रेम, संतान...



Comments