भाजपा नेता को इंजेक्शन देकर मारने वाले 6 बदमाश अरेस्ट, यहां जानें पूरा मामला

भाजपा नेता को इंजेक्शन देकर मारने वाले 6 बदमाश अरेस्ट, यहां जानें पूरा मामला

Gulfam Singh Yadav Murder Case : उत्तर प्रदेश के संभल के थाना जुनावई क्षेत्र में हुए भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव (Gulfam Singh Yadav) हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस हत्या के पीछे ब्लॉक प्रमुखी को लेकर चल रहे विवाद को प्रमुख कारण बताया है। मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता महेश यादव समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, महेश यादव और गुलफाम सिंह यादव के बीच ब्लॉक प्रमुखी को लेकर रंजिश चल रही थी। महेश यादव ने अपने बेटे के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गुलफाम सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके लिए उसने बरेली जेल में सजा काट रहे अपराधी धर्मवीर उर्फ धम्मा से 19 नवंबर 2024 को मुलाकात की। महेश ने धर्मवीर की जमानत और अपील का पूरा खर्च उठाने का वादा किया और बदले में गुलफाम सिंह की हत्या करने के लिए कहा।

धर्मवीर की जमानत के लिए ₹35,000 खर्च किए गए और जेल से छूटने के बाद उसका ट्रैक्टर भी एक लाख देकर छुड़वाया गया।  हत्या को सामान्य मौत दिखाने के लिए विशेष केमिकल युक्त इंजेक्शन का इस्तेमाल करने की योजना बनाई गई। हत्या से पहले आरोपियों ने गुलफाम सिंह की दिनचर्या की रेकी की। 9 मार्च 2025 को महेश यादव ने मुकेश यादव, नेमपाल और धर्मवीर को अपने बंद पड़े मकान पर बुलाकर अंतिम योजना बनाई। हत्या में इस्तेमाल किया गया केमिकल इंजेक्शन नेमपाल ने रामनिवास उर्फ नारद से प्राप्त किया था, जो इस तरह की दवाइयों की आपूर्ति करता था।

यह भी पढ़े जवान का शव पहुंचते ही रो पड़ा बलिया का यह गांव

घटना के दिन धर्मवीर पहले से ही मौके पर मौजूद था, जबकि मुकेश और नेमपाल बाइक से पहुंचे। महेश यादव कुछ दूरी पर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। योजनानुसार धर्मवीर और नेमपाल ने गुलफाम सिंह को घेरकर जहरीला इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद तीनों आरोपी बाइक से फरार हो गए। 

यह भी पढ़े 27 September 2025 ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
संभल की ASP अनुकृति शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस डेटा और मुखबिरों की सूचना के आधार पर जांच तेज की. पुलिस ने 25 मार्च 2025 को रात में हरिबाबा इंटर कॉलेज, जुनावई के पास से महेश यादव और उसके सहयोगी सुधीर उर्फ पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में महेश यादव ने स्वीकार किया कि उसने ब्लॉक प्रमुखी विवाद के कारण हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल मुकेश यादव, रामनिवास उर्फ नारद, विकास कुमार और सुधीर यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : निमंत्रण में बतरस, दो पक्षों में जमकर जूतम-पैजार, सात रेफर Ballia News : निमंत्रण में बतरस, दो पक्षों में जमकर जूतम-पैजार, सात रेफर
Ballia News : बांसडीह कस्बा से सटे शाहपुर गांव के रजवारवीर में शुक्रवार की देर रात आपसी रंजिश में दो...
25 October 2025 Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Video : बलिया में लक्ष्मी पूजा के दौरान प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष में जमकर मारपीट, पांच गिरफ्तार, पुलिस तैनात
बलिया में दिवंगत रसोईया के पति को सौंपी 50 हजार की सहयोग राशि
सूर्योपासना का महापर्व छठ : यहां जानिएं तिथि, महत्व और संपूर्ण अनुष्ठान
24 October 2025 Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Friday, पढ़ें आज का राशिफल
पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, Video में बोला- बस इतनी ही थी जिंदगी