'बाबा' की नगरी में सुबह-सुबह मिले 12 कोरोना संक्रमित

'बाबा' की नगरी में सुबह-सुबह मिले 12 कोरोना संक्रमित


वाराणसी। शुक्रवार की सायं से शनिवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 133 रिपोर्ट में से 12 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1834 हो गयी है। इसमें 788 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1008 है। वही, 38 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments