CBSE 12वीं के नतीजे जारी, 12 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म
On



नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद 12वीं के 12 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। रिजल्ट 88.78 फीसदी रहा है। 12वीं के एग्जाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस साल 92.15 छात्राओं ने परीक्षा पास की है, जबकि 86.19 प्रतिशत लड़के सफल है। स्टूडेंट्स www.cbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
चेक करें नतीजे
रिजल्ट घोषित हो जाने पर स्टूडेंट्स UMANG Mobile Platform और DigiResults से नतीजे चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि उमंग ऐप एंड्रायड, आईओएस,और विंडो बेस्ड स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। वहीं डिजिरिजस्ट सिर्फ एंड्रायड मोबाइल ऐप है।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
31 Aug 2025 22:48:53
स्वरचित बाल कविता-11मोबाइल और बचपन (1)मोबाइल चमके नयी चमक से,लुभाए मन को मधुर झलक से।कभी कहानी, कभी खिलौना,सपनों जैसा लगे...
Comments