आसमां से उतरी तीन बच्चों की मौत, मचा कोहराम
On




लखनऊ। बांदा जिले के अंतर्रा इलाके में पांच बच्चें घायल हो गये। सभी बच्चों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। रामभरोसी का पुत्र कमलेश (12), किसान बाबू का पुत्र विनोद (8) व रामनारायण का पुत्र शिवपूजन (19) घर से कुछ दूरी भैंस चरा रहे थे। इसी बीच, बारिश की वजह से तीनों साथी बबूल के पेड़ के नीचे खड़े हो गए, जबकि अखिलेश (13) पुत्र भोला एवं आशीष (12) पुत्र भैरमदीन दूसरे पेड़ के नीचे खड़े हो गए। अचानक तेज आवाज से बिजली गिरी और विनोद, राजा उर्फ शिवपूजन एवं कमलेश बेहोश हो गए।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
06 Dec 2025 08:33:07
जालौन : कुठौंद थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे थाना परिसर स्थित आवास में...



Comments