Road Accident में शिक्षिका की मौत, मचा कोहराम
On



वाराणसी। शनिवार की रात नेहिया गांव में सड़क पार करते समय सफारी की चपेट में आने से एक शिक्षिका की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक की पिटाई करने के साथ ही चक्काजाम कर दिया। उधर, शिक्षिका के पति संजय राजभर तथा बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था।
चोलापुर थाना क्षेत्र के नेहिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका मधुलिका राजभर (41) घर के पास सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार सफारी ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान पैदल ही घर लौट रहे नेहिया निवासी प्रदीप (16) और सनी (14) भी घायल हो गए। दोनों का उपचार चल रहा है।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
27 Oct 2025 22:34:03
Chhath Puja In Ballia : लोक आस्था के महापर्व डाला छठ के तीसरे दिन सोमवार को पूरी भृगुनगरी आस्था और...



Comments