ओडिशा में भीषण रेल हादसा : चार दर्जन यात्रियों की मौत, 350 से ज्यादा घायल
On




Coromandel Express Train Accident : ओडिशा के बालासोर District में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में कम से कम 50 लोगों की हुई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे बहानागा स्टेशन के पास पटरी से उतर गये। घटना शाम करीब 7 बजे, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए। कुछ समय बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक और ट्रेन उन पटरी से पड़े डिब्बों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप उसके 3- 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक कम से कम 50 यात्रियों की मौत होने का अंदेशा है।
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
11 May 2025 07:08:21
मां जैसा करता कोई प्रीत नहीं मां जैसा करता कोई प्रीत नहींमां की लोरी से बढ़िया कोई संगीत नहीं।धारा ठिठुरी...
Comments