'रामायण' की 'सीता' ने किया मजाकिया पोस्ट, लॉकडाउन से है कनेक्शन

'रामायण' की 'सीता' ने किया मजाकिया पोस्ट, लॉकडाउन से है कनेक्शन

          

नई दिल्ली। दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayan) में सीता का किरदार निभाकर मशहूर हुई थीं। सीता के रूप में दीपिका को लोगों ने इतना पसंद किया कि लोग उन्हें देखते ही आशीर्वाद लेने के लिए आगे बढ़ जाया करते थे। 'रामायण' के दोबारा प्रसारण होने से दीपिका बेहद खुश हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर रामायण देखने के बाद ऐसी बात कह दी जिसे जानकर आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा। 

दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में दीपिका ने एक जोक्स शेयर किया जो रामायण देखने के बाद पत्नी ने पति से कहा। दीपिका ने इस पोस्ट में लिखा- 'रामायण देखने के बाद...पति- हे प्रिय, शीतल जल दो। पत्नी- हे आर्यपुत्र, स्वयं लेने की आदत डालें। लॉकडाउन है वनवास नहीं।' 

दीपिका का ये पोस्ट खूब देखा जा रहा है। इसके अलावा अभिनेत्री ने एक और पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक लाख फॉलोअर्स होने पर खुशी जाहिर की है। अभिनेत्री ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- 'इंस्टा परिवार का तहे दिल से शुक्रिया। मैं आप सबसे बहुत प्यार करती हूं। 100k.'

दीपिका के इस पोस्ट पर यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'ढेर सारी शुभकामनाएं मैम। आप इससे ज्यादा डिजर्व करती हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'मैं आप बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं। ढेर सारा प्यार। मैं आपकी प्रशंसक के तौर पर खुद पर गर्व महसूस करती हूं।'

आपको बता दें, 28 मार्च से दूरदर्शन पर फिर से 'रामायण' का प्रसारण शुरू हो गया है। इसके बाद से ही रामायण के सितारे लाइमलाइट में आ गए हैं। यहां तक कि इनकी फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हुआ है। जिसका सबूत दीपिका चिखलिया का ये पोस्ट हैं। वहीं सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल का ट्विटर अकाउंट भी वैरिफाइड हो गया है। 



source: अमर उजाला

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक
बलिया : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर होने वाली भव्य गंगा महाआरती की तैयारियां महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम, रामगढ़...
बलिया में 17 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार, पांच पर मुकदमा
पुरानी पेंशन बहाली के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष करेगा अटेवा : सत्येन्द्र राय
कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेला पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलवाई स्पेशल ट्रेनें
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्थाएं
गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने का 17 वर्ष पूर्ण : अविरल, निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त करने को करना होगा पुन: भगीरथ प्रयास 
छोटी मठिया पर श्रीमद् भगवत महापुराण परायण से भक्तिमय हुई भृगुनगरी, कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल भंडारा